बड़े ही धूमधाम के साथ निकली चुनर यात्रा, जगह जगह हुआ स्वागत वंदन
//////////////////
शामगढ़। नगर के वार्ड नंबर 13 भंवर गुर्जर कॉलोनी में समस्त वार्ड वासियों के द्वारा पंडित श्री विक्रम जी पुरोहित श्री सुदामा के तत्वाधान में आज रविवार को सर्व कल्याण कि कामना को लेकर मां शीतला के आशीर्वाद निमित्त 51 फीट की चुनर यात्रा का आयोजन किया गया ,जहां पंडित विक्रम पुरोहित ओपन गाड़ी में समस्त वार्ड वासियों का अभिनंदन स्वीकार करते हुए सभी को आशीर्वाद प्रदान कर रहे थे,साथ ही समस्त वार्ड वासी व शामगढ़ नगर के प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने सहभागिता करके यात्रा का आनंद प्राप्त किया, यात्रा का जगह-जगह स्वागत पुष्प हार से व स्वल्फार से किया गया ।
यात्रा श्री बकरेश्वर महादेव मंदिर से प्रारंभ होकर आजाद नगर होती हुई वार्ड नंबर 13 भंवर गुर्जर कॉलोनी में स्थित शीतला माता मंदिर पर जाकर महा आरती और प्रसादी के साथ समापन हुवा।
इस आयोजन में विशेष रूप से पप्पू भाई गुर्जर नागदा वाले, मंडल अध्यक्ष धीरज संघवी ,ईश्वर तवर ,पूर्व मंडल अध्यक्ष बलवंत सिंह पवार , श्रीमती शांता वेद , पार्षद प्रतिनिधि आरिफ बेग, पद्मनारायण पाल , श्रीमती संध्या टंडन ,पत्रकार संजय दुवा ,राजेश राठौर ,शंकर सिंह गुराडिया, पुरु सिंह आकली, प्रवीण राजगुरु ,अजय संघवी,सज्जू भाई ,एवं वार्ड वासी महानुभाव उपस्थित थे।