सरपंच संघ जिला मंदसौर की बैठक बड़वन फन्टे पर संपन्न हुई
*********************
मन्दसौर। सरपंच संघ की बैठक सरपंच संघ जिला अध्यक्ष लाला भाई गुर्जर एवं मधुसूदन पाटीदार के नेतृत्व में बड़वन फन्टे पर सिद्धि विनायक कॉलोनी में संपन्न हुई।
जिसमें जिले भर के सरपंचों ने बैठक में भाग लिया बैठक में शासन द्वारा पंचायत खातों में राशि नहीं डालना एवं पंचायत से छीने गए अधिकार के मामलों में चर्चा की गई सभी सरपंचों ने पंचायत में आ रही काम में कठिनाई की वजह से जिला अध्यक्ष को अवगत करवाया सहायक सचिव के ट्रांसफर मनरेगा सुदूर सड़क बीपीएल कूपन पटे संबंधित जैसे पंचायत से छीने गए अधिकार को पूर्ण पंचायत को मिले ऐसी मांगे रखी गई जिला अध्यक्ष ने सरकार के सामने सारी मांगे रखने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर सरपंच संघ जिला अध्यक्ष लाला भाई गुर्जर मधुसूदन पाटीदार पटलावद सरपंच पिंटू बन्ना ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया एवं समस्त सरपंचों ने बैठक के बाद में सहभोज किया।