डोडाचूरा की तस्करी करते अफजलपुर पुलिस ने पिकप जप्त कर एक आरोपी को मौके से किया गिरफ्तार
/////////////////
दलौदा । पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सौलंकी एवं एसडी ओ पी सुश्री किर्ती बघेल के मार्गदर्शन मे अफजलपुर थाना प्रभारी दर्शना मुजाल्दा के कुशल नेतृत्व मे अफजलपुर पुलिस चेकिंग के दौरान सफलता मिली।28 जनवरी 2024 को सउनि केरूसिह रावत मई फोर्स के साथ गए जिसमे चालक 595 मोहन खराड़ी आर 924 अरूण आर 464रंजीतसिह मय प्रायवेट वाहन द्वारा बड़वन फण्टा पर वाहन चैकिंग करते रिण्डा तरफ से एक पीकअप वाहन क्रमांक MP 44 GA 2364 का चालक वाहन को लेकर आया तथा सउनि व हमराह फोर्स द्वारा उसे रोका गया लेकिन वाहन न रोकते हुए तेजगति से बड़वन से कुचडौद रोड़ की तरफ भागा जिसे सउनि व हमराह फोर्स द्वारा बमुश्किल पीछा किया जो बडवन कुचडौद रोड़ पर झिरकन फण्टे से थोड़ा आगे ज्ञानेश्वर महादेव मन्दिर के सामने रोड़ किनारे चालक ने गाड़ी को धीमी गति कर चलती हुई छोडकर नीचे ऊतरकर भागा गाड़ी स्टार्ट होने के कारण रोड़ किनारे जाकर पल्टी खा गई जिसको सउनि द्वारा पीकअप चालक को मौके पर पकड़ा गया नाम पता पुछने पर उसने अपना नाम राधेश्याम उर्फ राजेश पिता रतनलाल बामनिया जाति चमार उम्र 38 वर्ष निवासी धुंधडका का रहने वाला बताया तथा पुलिस चैकिंग व गाडी छोडकर भागने के कारण पुछने पर वाहन मे डोडाचुरा भरा होना बताया जो पल्टी खाई हुई गाड़ी को देखते पीअप का नंबर MP 44 GA 2364 लिखा होना पाया गया आरोपी राधेश्याम उर्फ राजेश के कब्जे से पीकअप वाहन क्रमांक MP 44 GA 2364 मे मिले काले रंगे के 18 कट्टे जिसमे अवैध मादक पदार्थ अफीम का डोडा छिलका डोडाचुरा वजन 03 क्विंटल 49 किलोग्राम डोडाचूरा जप्त किया गया है प्रकरण मे अनुसंधान जारी है 1 एक पीकअप वाहन क्रमांक MP 44 GA 23642 काले रंगे के 18 कट्टे जिसमे अवैध मादक पदार्थ अफीम का डोडा छिलका वजन 03 क्विंटल 49 किलोग्राम डोडाचुरा कुल कीमती 14 लाख रुपए बताई गई गिरफ्तार राधेश्याम उर्फ राजेश पिता रतनलाल बामनिया जाति चमार उम्र 38 वर्ष निवासी धुंधडका जिसमे सराहनीय कार्य सउनि केरूसिह रावत हमराह फोर्स आर चालक 595 मोहन खराड़ी आर 924 अरूण आर 464 रंजीत सिह का सराहनीय योगदान रहा।