मल्हारगढ़मंदसौर जिला

बरखेड़ा पंथ सोसाइटी में वित्तीय डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम संगोष्ठी संपन्न

 

राजेश कुमार कारपेन्टर जलोदिया

बरखेड़ा पंथ- जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, मन्दसौर के कार्यक्षेत्र जिला मन्दसौर एवं नीमच में बैंक की 35 शाखाओं एवं बैंक से सम्बद्ध 172 बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्थाओं के माध्यम से कृषकों को विभिन्न योजनान्तर्गत लाभान्वित किया जा रहा है। इसी को लेकर प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था मर्यादित बरखेड़ा पंथ में वित्तीय तथा डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम संगोष्ठी नाबार्ड के बेनर तले आयोजित हुई, सर्व प्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष बाबूलाल डाका सरपंच अभिमन्यु कारपेंटर अंत्योदय प्रकोष्ठ मंडल अध्यक्ष कैलाश पोरवाल पूर्व सहकारी समिति अध्यक्ष राधेश्याम रत्नावत ने मां सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण किया, अतिथियों का स्वागत सहकारी समिति के स्टांप संस्था प्रबंधक- श्री दशरथ  चौधरी ने सहकारी समिति के संस्था कर्मचारी – देवीलाल धनगर‌ (सहायक प्रबंधक), रमेशचंद्र प्रजापत (लिपिक), डूंगरसिंह गौड (सेल्समैन) , जुझार सिंह (भ्रत्य) की और से पुष्पमाला पहनाकर संगोष्ठी की शुरुआत की। इस संगोष्ठी का संचालन जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, मन्दसौर से पधारे अयोध्या प्रसाद कुमावत  ने किया। व प्रथम उद्बोधन में उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना  , प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बिमा योजना ,अटल पेंशन योजना, लॉकर सुविधा, रुपे डेबिट कार्ड, आर.टी.जी.एस./एन.ई.एफ.टी. सुविधा, भारत बिल पेमेन्ट सिस्टम (बी.बी.पी.एस.) सुविधा ,. पॉजिटिव पे सिस्टम (पी.पी.एस.) सुविधा, ऋण सेवाएं , बैंक की आकर्षक जमा योजनाएं. पशुपालन क्रेडिट कार्ड योजना अन्तर्गत पशुपालकों को पशुओं के रख-रखाव हेतु ०% प्रतिशत ब्याज दर पर कार्यशील पूंजी साख सीमा फण की सुविधा उपलब्ध है।, फिशरमेन क्रेडिट कार्ड योजना 0% प्रतिशत ब्याज दर पर मत्स्य पालन हेतु फिसरमेन क्रेडिट कार्ड वितरण की सुविधा उपलब्ध है।, मध्यकालीन कृषि ऋण योजना अन्तर्गत पशुओं की खरीदी, ड्रिप, स्प्रिंकलर, पाईपलाईन, थ्रेसर, ट्रेक्टर, हॉर्वेस्टर एवं अन्य कृषिगत उद्देश्यों हेतु ऋण सुविधा उपलब्ध है।,अकृषि ऋण योजना: बैंक की शाखाओं के माध्यम से विभिन्न प्रकार के अकृषि ऋण जैसे आवास ऋण, भूमि भवन तारण ऋण, व्यापारियों को साख सीमा, व्यक्तिगत ऋण इत्यादि ऋण बैंक द्वारा आसान शर्तों पर ऋण सुविधा उपलब्ध है। सहकारी संस्था ( सौसायटी) व बैंक से संबंधित कई योजनाऔ को इस प्रकार विस्तार से बताया

दिव्तीय सम्बोधन में भाजपा किसान मोर्चा मंडल मल्हारगढ़ अध्यक्ष बाबुलाल डाका ने किसानों को पशु क्रेडिट कार्ड करवाने गाय पर 15000/- ₹ व भैंस पर 17000/- ₹ कि, सौसायटीयो पर आगामी योजनाएं जैसे- जन औषधि केन्द्र, कियोस्क सेंटर आदि के विषय में विस्तृत जानकारी दी,

इस अवसर पर समिति कर्मचारी एवं कई ग्रामीण, समिति सदस्य मौजूद थे। संगोष्ठी में आभार संस्था प्रबंधक श्री दशरथ चौधरी नें माना। उपरोक्त जानकारी किसान मोर्चा मंडल मल्हारगढ़ सौशल मिडिया प्रभारी राजेश कुमार कारपेन्टर जलोदिया ने दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}