मंदसौर जिलाराजनीतिसीतामऊ
लदुना में भाजपा युवा मोर्चा द्वारा “नमो नव मतदाता सम्मेलन” आयोजित किया
===================
सीतामऊ-“राष्ट्रीय मतदाता” दिवस पर सीतामऊ के ग्राम लदुना में भाजपा युवा मोर्चा द्वारा “नमो नव मतदाता सम्मेलन” आयोजित किया गया लाइव प्रसारण के माध्यम से नव मतदाता को लेकर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का उद्धबोधन नव मतदाता साथियों एवं युवा मोर्चा के साथियों के साथ सुना एवं नमो एप से जुड़ने का आग्रह किया इसी बीच भाजपा मोर्चा मंडल अध्यक्ष लाल सिंहदे वड़ा महामंत्री जितेंद्र बामनिया, युवा मोर्चा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष नवीन पांड्या , महामंत्री मदन जी, कार्यक्रम प्रभारी हितेश जी( भाऊ) , युवा मोर्चा प्रभारी देवेंद्र सिंह , मोनू परसाई , चंद्रवीर सिंह , अंकित पोरवाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे