समस्यामंदसौर जिलासुवासरा
सुवासरा नगर में नहीं सुधर रही है यातायात व्यवस्था

============
सुवासरा नगर में नहीं सुधर रही है यातायात व्यवस्था
सुवासरा नगर में नहीं सुधर रही है यातायात व्यवस्था सुवासरा का स्थानीय प्रशासन अगर सख्त कार्रवाई करे तो सुवासरा में यातायात व्यवस्था सुधर सकती है लेकिन स्थानीय प्रशासन केवल खाना पूर्ति ही करता है लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी नई सब्जी मंडी में इन सब्जी के ठेले के व्यापारियों द्वारा दुकान नहीं लगाकर नगर के बीच सड़क पर ठेले लगाकर नगर में यातायात व्यवस्था को बिगाड़ रहे हैं जिम्मेदार बन रहे हैं अनजान जिससे नगर में यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चुकी है और जगह-जगह ट्रैफिक जाम होता है जिससे आवागमन में कई कठिनाइयों का सामना जनता को करना पड़ता है नगर का स्थानीय पुलिस ओर नगर परिषद प्रशासन अगर सख्त कार्यवाही करें तो नगर की यातायात व्यवस्था सुधर सकती है।