शामगढ़मंदसौर जिला
लायंस क्लब द्वारा स्व. श्री चंद्र प्रकाश जी गुप्ता का नेत्रदान उनके परिवार द्वारा कराया गया
///////////////////////////
शामगढ़ – लायंस क्लब द्वारा स्वर्गीय श्री चंद्र प्रकाश जी गुप्ता का देहांत के पश्चात नेत्रदान उनके परिवार द्वारा कराया गया जिसमें उनके सुपुत्र सुनील अनिल विनय गुप्ता के द्वारा लायंस क्लब के माध्यम से नेत्रदान करवाया गया. नेत्र उत्सर्जन का कार्य डॉक्टर अमित धनोतिया एवं उमेश गहलोत द्वारा किया गया नेत्र उत्सर्जन के पश्चात नेत्रों को गोमाबाई नेत्र चिकित्सालय भिजवाया गया इस अवसर पर लायंस क्लब के शिवजी कामरिया डॉक्टर दीपक शर्मा गोपाल कालरा पंकज धनोतिया सोनू भाई पुरस्वानी नरेंद्र ढींगरा शलभ गोयल उपस्थित रहे एवं गणमान्य नागरिक डॉ मुकेश चौहान जीतू भाई kG मनीष kG गोपाल ji sr आयुष मोदी आदि उपस्थित थे।