भावगत कथा के माध्यम से गौ सेवा अति उत्तम सेवा -रणजीतसिंह
///////////////////////////////
कथा के माध्यम से गौ सेवा गुरुजी का लक्ष्य रहा है – नंदू कुमावत
कथा में 20 ट्राली सुखला , 6 क्विंटल गेहू, 7500नगदी का गौ शाला में दान प्राप्त
खाई खेड़ा में बनेगी नई गौशाला
शामगढ़ -ग्राम खाई खेड़ा में पंडित विक्रम जी पुरोहित की भागवत कथा में रुक्मणी विवाह के अवसर पर कन्यादान के रूप में केशवं माधव गौ शाला की गौ माता के लिये 6 क्विंटल गेहूं , 7500 राशि , 20 ट्राली सुखला भक्तो ने भेंट की इस अवसर पर केशव माधव गौशाला समिति के सदस्यों के सुझाव पर खाईखेड़ा गांव के भक्तों ने एक नई गौशाला खोलने का संकल्प लिया , इसमें सो गायों का भरण पोषण होगा , नई गौशाला के लिए लगभग 300000 की घोषणा ग्राम वासियो द्वारा की गई ।पंडित विक्रम जी पुरोहित की भागवत कथा में जो भी अन्न आता है वह गौशाला को प्रदान किया जाता है आज कथा में जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री रणजीत सिंह गुराडिया माता ने उपस्थित रहकर सभी भक्तों को संबोधित किया । इस अवसर पर गौशाला समिति के नंदकिशोर कुमावत , लोकेश सोनी , जगदीश वेद राहुल जोशी उपस्थित रहे ।