सीतामऊ नगर सदर बाजार बस स्टैंड लदुना चोराहा सहित पूरा नगर हुवा भगवा मय
===============
श्री राम अयोध्या मंदिर में 22 जनवरी को राम जी के ग्रह प्रवेश एवं प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे भारत में मनेगा दिवाली जैसा त्योहार
सीतामऊ- श्री राम अयोध्या नगरी में 22 जनवरी 24 सोमवार को श्री राम के ग्रह प्रवेश को लेकर पूरे भारत में दीवाली की तरह मनाया जाएगा उसी के तारतम्य में सीतामऊ नगर सदर बाजार बस स्टैंड लदुना चोराहा सहित पूरा नगर हुवा भगवा मय वही दिवाली की तरह सोमवार को प्राण प्रतिष्ठा को लेकर नगर परिषद द्वारा अतीश बाजी को लेकर फटाके की दुकानें आवंटित की गई जो मंदसौर रोड़ जैन गुरु कृपा के सामने श्री राम विद्यालय ग्राउंड में अतीश बाजी करने के लिए दुकानें लगवाई गई जिससे अयोध्या नगरी में श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया जाएगा जिसके लिए पूरे भारत में दीवाली की तरह अतीश बाजी कर बड़े ही धूमधाम एवं उत्साह से राम जी के ग्रह प्रवेश पर अतीश बाजी की जायेगी साथ ही नगर में 22 जनवरी को साफ सफाई को लेकर भी नगर परिषद अध्यक्ष मनोज शुक्ला पूरे नगर में सफाई व्यवस्था को लेकर सक्रिय है उल्लेखनीय हे की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भी स्कूल के बच्चो द्वारा भगवा ध्वजा हाथ में लेकर जय श्री राम के नारे के साथ जय कारे लगाते हुवे रेली निकाली जा रही हे वही प्राण प्रतिष्ठा के दिन शासकीय विभागों में आधा दिन का अवकाश घोषित किया गया हे 22 जनवरी का दिन पूरे भारत में एक अलग ही अंदाज में दिखाई देगा जेसे दिवाली के दिन देखने को मिलता हे वैसा ही नजारा श्री राम अयोध्या नगरी में प्राण प्रतिष्ठा के दिन देखने को मिलेगा।