///////////////////
ताल – शिवशक्ति शर्मा
नगर परिषद ताल में अयोध्या में भगवान श्रीराम जी के मंदिर निर्माण एवं रामलला की प्राण प्रतिष्ठा संबंधि नगर में आयोजित कार्यक्रमो के अवसर पर तहसीलदार बीएल डाबी, थाना प्रभारी पीएस खल्लाटे, नगर परिषद अध्यक्ष मुकेश परमार की उपस्थिति में नगरीय क्षैत्र ताल के समस्त मंदिर पुजारीयों एवं व्यवस्थापकों के साथ सभी शासकीय विभागो की बैठक संपन्न हुई।
दिनांक 22.01.2024 को अयोध्या में श्रीराम मंदिर के निर्माण एवं श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा के महोत्सव के अवसर पर पुरे देश में हर्षोल्लास के माहौल को ध्यान में रखते हुए नगरीय क्षैत्र ताल में भी व्यापक स्तर पर सभी मंदिरों एवं गली, मोहल्लों में नागरिकों के द्वारा व्यापक स्तर पर साज-सज्जा का कार्य निरंतर चल रहा है, जिसे ध्यान में रखते हुये उक्त कार्यक्रम और अधिक भव्यता को प्राप्त करे एवं उत्साह उमंग एवं हर्षोउल्लास के साथ 22 जनवरी के कार्यक्रम नगर में ऐतिहासिक रूप से संपन्न हो इसको लेकर नगर परिषद ताल में पुजारियों सामाजिक संगठनो ,जनप्रतिनिधियों, पत्रकारगणों तथा विभिन्न शासकीय विभाग अधिकारी कर्मचारियों की बैठक हुई जिसमें आयोजन को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई ।
जिसमें नगर के सभी चिन्हित 50 मंदिरो को कुल 03 झोनों में विभक्त किया जाकर झोन वाइज कर्मचारी एवं दरोगा को साफ-सफाई, विद्युत व्यवस्था एवं अन्य प्रशासनिक कार्यो हेतु नियुक्त किया गया । साथ ही सभी शासकीय विभागो में दिनांक 21 जनवरी से लगाकर 26 जनवरी 24 गणतंत्र दिवस तक शासकीय भवनो पर विधुत सज्जा हेतु निर्देशित किया गया।महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनवाड़ी कार्यक्रर्ता एवं सहायिका को अपने-अपने क्षैत्र में स्थित मंदिरों पर रंगोली, दीप-प्रज्जवलन हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही नागरिकों से नगर की साज-सज्जा एवं सफाई कार्य तथा अपने-अपने घरों पर दीप प्रज्जवन दीपावली महोत्सव के अनुसार करने के लिये निवेदन किया गया।यह प्रतीत होना कि मेरा नगर मेरी अयोध्या।
इस अवसर पर सभी जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक संगठनो से अपील की गई कि अपने-अपने क्षैत्र के नागरिकों को उक्त समारोह वृहद महोत्सव के रूप में मनाने हेतू बढ़़- चढ़कर हिस्सा लेने एवं घर-घर, मंदिर-मंदिर अधिक से अधिक दीप प्रज्ज्वलित करने हेतू प्रेरित किया जाने का आग्रह किया गया। साथ ही मंदिर से संबंधित पुजन सामग्री को यहां-वहां ना फेंकते हुए नगर परिषद द्वारा पुजन सामग्री एकत्रित करने के लिये विशेष वाहन की व्यवस्था रहेगी पुजन सामग्री उसी में डाली जावे। बैठक के अंत में सभी सम्मानिय सदस्यों द्वारा अम्बे माता मंदिर का निरीक्षण भी किया गया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।
इस अवसर पर पार्षद बंकट राठौर, पवन मोदी, पंकज शुक्ला, शंकरदास बैरागी, भाजपा युवा मण्डल अध्यक्ष शुभम राठौर कृषि उपज मण्डी सचिव पर्वतलाल मालवीय, कस्बा पटवारी रंगलाल शर्मा, संकुल प्राचार्य प्रमोद भटट, रमेश परमार, शासकीय महाविध्यालय प्रतिनिधि, विधुत मण्डल से याकुब मंसुरी, पत्रकार गण क्रमश शिवशक्ति शर्मा, जितेन्द्र व्यास, राहुल नारायण बैरागी, वाहीद खॉन पठान, बंशीलाल पोरवाल नगर परिषद कर्मचारी नरेशकुमार गोयल, योगेन्द्र रघुवंशी, रवि दरकुनिया, कमल माली, हीरालाल वाहेती दरोगा दिलीप कल्याणे, नरेश कल्याणे, संदिप कल्याणे आदि उपस्थित रहे। बैठक का संचालन जगदीप सिंह कुशवाह द्वारा किया गया।अंत में आभार महेन्द्रकुमार दुबे ने व्यक्त किया गया।