नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 15 जनवरी 2024

=============

जिला सैनिक कल्याण बोर्ड मंदसौर द्वारा सशस्त्र सेना वेटरन्स दिवस मनाया गया

नीमच 14 जनवरी 2024, जिला सैनिक कल्याण कार्यालय मंदसौर द्वारा नीमच में निवासरत पूर्व
सैनिको और वीर नारियों के लिए 14 जनवरी 2024 रविवार को शहीद पार्क नीमच में आयोजित किया
गया। सशस्त्र सेना वेटरन्स दिवस के आयोजन की शुरुआत ग्रुप केप्टन श्री संजय दीक्षित (से.नि) जिला
सैनिक कल्याण अधिकारी द्वारा देश की एकता और अखंडता के लिए निस्वार्थ भाव से योगदान देने वाले
देश की बहादुर सेना के अमर बीर बलिदानियों, सपूतो को श्रृद्धांजलि अर्पित करने और उनके योगदान की
याद करते हुए, इस आयोजन में शामिल होने वाले लोगो के स्वागत से हुई। इसके उपरांत जिला सैनिक
कल्याण अधिकारी ने सशस्त्र सेना वेटरन्स दिवस के आयोजन में उपस्थित वीर नारियों को शाल और
श्रीफल भेट कर, उनका सम्मान किया।

===================

श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्‍ठा : प्रभात फेरियों एवं कलश यात्राए आयोजित

नीमच 14 जनवरी 2024, अयोध्‍या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्‍ठा महोत्‍सव अंतर्गत राज्‍य शासन एवं
कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन के निर्देशानुसार म.प्र.जन अभियान परिषद जिला नीमच की प्रस्‍फुटन एवं
नवांकुर संस्‍थाओं द्वारा ग्रामों  में प्रभात फेरियो एवं कलश यात्राओं का आयोजन किया जा रहा है,
जिसके अंतर्गत प्रस्‍फुटन ग्राम अरिनयामामादेव प्रभात फेरी, प्रस्‍फुटन ग्राम बेलारी में कलश यात्रा,
प्रस्‍फुटन ग्राम बरूखेडा में प्रभात फेरी, प्रस्‍फुटन ग्राम नेवड में श्रीरामधुन  प्रभात फेरीयों का आयोजन
किया गया। प्रभात फेरी एवं कलश यात्राओं में ग्रामीणजन उत्‍साह के साथ सहभागिता कर रहे है एवं
प्रभात फेरियों एव कलश यात्रा में बहुत आनंदित दृश्‍य एवं वातावरण रहा रामधुन पर ग्रामवासी अपने
राम का स्‍वागत कर रहे है। आयोजन में प्रस्‍फुटन समितियों के साथ नवांकुर संस्‍था नीमच सुरेश
लोक शिक्षण समिति एवं श्री बाबूजी शिक्षण संस्‍था का उल्‍लेखनीय योगदान रहा। यह जानकारी जिला
जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक द्वारा दी गई।

====================

जनप्रतिनिधियों ने दी मकर संक्राति की शुभकामनाएं

नीमच 14 जनवरी 2024, क्षैत्रीय सांसद श्री सुधीर गुप्ता, जावद विधायक श्री ओमप्रकाश सखलेचा, नीमच
विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार, मनासा विधायक श्री अनिरूद्ध मारू, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सज्‍जनसिह
चौहान ने जिलेवासियों को मंकर संक्राति पर शुभकामनाएं दी है। जनप्रतिनिधियों ने आशा व्यक्त की
है,कि मकर संक्राति का यह पर्व सभी के जीवन में और अधिक सुख, समृद्धि लेकर आएगा।

==================

कलेक्टर एंव एस.पी.ने मकर संक्राति की बधाई दी

नीमच 14 जनवरी 2024, मकर संक्राति के अवसर पर कलेक्टर श्री दिनेश जैन तथा पुलिस अधीक्षक श्री
अमित कुमार तोलानी ने जिले के सभी नागरिकों को मंकर संक्राति की हार्दिक शुभकांमनाए दी हैं।
कलेक्‍टर एवं एसपी ने कहा, कि यह पर्व उल्लास एंव उमंग के साथ हमारी समृद्ध एंव सांस्कृतिक
विरासत का प्रतिक है, जो लोगों में आपसी प्रेम व भाईचारे की भावना को मजबूत बनाते है। कलेक्टर एवं
एस.पी.ने जिले के सभी जपप्रतिनिधियों, नागरिकों और अधिकारी-कर्मचारियों को भी मकर संक्राति की
शुभकामनाएं दी है।

======================

विधायक श्री परिहार की उपस्थिति में मंदिर संचालकों एवं पुजारियों की बैठक सम्‍पन्‍न
नीमच 14 जनवरी 2024, नीमच कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में रविवार 14 जनवरी 2024 को
विधायक श्री दिलीप सिह परिहार की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई। बैठक में विधायक
श्री दिलीपसिह परिहार, नगर पालिका अध्‍यक्ष श्रीमती स्‍वाति चौपडा, अन्‍य जनप्रतिनिधि एवं
एसडीएम डॉ.ममता खेडे सहित अन्‍य अधिकारी उपस्थि‍त थे।
नीमच नगरपालिका क्षेत्र में 14 जनवरी 2024 रविवार को सभी समाजजनों, जनप्रतिनिधियों
और मंदिर संचालकों तथा पुजारियों की बैठक में जन सहयोग से निम्‍नानुसार कार्यक्रम नियत
किए गए।
17 एवं 18 जनवरी 2024 को साफ-सफाई (समय 8 से 10 पूर्वाहन) सभी वार्डो की सभी
मंदिरों एवं आसपास के सभी क्षेत्रों में, 19 जनवरी 2024 को विद्युत सज्‍जा, सजावट और भित्ति
चित्रण, 20 जनवरी 2024 को पी.जी. कॉलेज नीमच में व्‍याख्‍यान एवं जाजू कॉलेज नीमच में
सांस्‍कृतिक कार्यक्रम का आयोजन, 21 जनवरी 2024 को रामधुन यात्रा नीमच केंट, नीमच सिटी,
बघाना के तीनों क्षेत्रों में पृथक-पृथक सभी मंदिरों व्‍दारा , 22 जनवरी 2024 को दोपहर आरती,
प्रसादी भंडारा आदि कार्यक्रम, सांय रंगोली, चित्रकला, दीपदान, रामलीला- राम मंदिर जाजू बिल्डिंग
नीमच में किया जावेगा।

========================

मोदी सरकार सभी वर्ग के लिए कर रही कार्य – सुधीर गुप्ता
सांसद सुधीर गुप्ता ने विकसित भारत संकल्प यात्रा में की सहभागिता
मंदसौर। सांसद सुधीर गुप्ता ने संसदीय क्षेत्र की मल्हारगढ़ विधानसभा के ग्राम गोपालपुरा एवं जावद विधानसभा के ग्राम केशरपुरा में में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में सहभागिता कर ग्रामवासियों से केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में चर्चा की, और विकसित भारत बनाने की शपथ दिलाई।
सांसद गुप्ता ने कहा कि केन्द्र और राज्य की भाजपा सरकार जन-जन  के आर्थिक और सामाजिक उत्थान के लिए कई जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर रही है, जिसका पात्रता के अधार पर देशवासियो को लाभ मिल रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान संचालित एलईडी वैन मोदी की ग्यारंटी बन लोगों को लाभांवित कर रही है। संासद गुप्ता ने कहा कि मोदी सरकार सभी वर्ग के लिए कार्य कर रही है और उनके उत्थान के लिए योजनाएं संचालित की जा रही है। आयुष्मान कार्ड से जहां गरीब को 5 लाख का निःशुल्क उपचार मिल रहा है तो वही माताओं को गैस कनेक्शन सहित बड़ी संख्या में जन-धन खातों में खाते खोले गए। किसानों को पीएम स्वनिधि का लाभ मिल रहा है।
गिल्ली डंडे का लुप्त उठाया
इसी के साथ ही सांसद सुधीर गुप्ता ने मकर संक्राति के अवसर पर स्थानीय कॉलेज ग्राउंड पर नागरिको और कार्यकताओं के साथ गिल्ली डंडे का लुप्त भी उठाया। सांसद गुप्ता ने क्षेत्रवासियों को मकर संक्रांति की बधाई देते हुए कहा कि पुण्य, स्मरण का यह पर्व सभी के जीवन मंे खुशियां लेकर आएं।

इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष  पवन पाटीदार, उपाध्यक्ष  सुनील कटारिया, शरामसिंह जाट,  मदनसिंह जाट, सरपंच रमेशचंद्र धाकड़, मंडल अध्यक्ष राजेंद्रसिंह राणा, पुर्व मंडल अध्यक्ष राजकुमार गौड़, महामंत्री  सुनील शर्मा, गोविन्द कंडारा, यात्रा प्रभारी बापूलाल गायरी,  राजेश पाटीदार, सहित पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता, प्रशासनिक अधिकारी एवं ग्रामवासी उपस्थित थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}