15 को पोरवाल समाज खेजड़िया अध्यक्ष धनोतिया का पदभार ग्रहण ओर वरिष्ठजनों का सम्मान समारोह
=====================
खेजड़िया -पोरवाल समाज खेजड़िया के निर्विरोध अध्यक्ष बने धर्मेद्र पिता राधेश्याम धनोतिया का पदभार ग्रहण ओर वरिष्ठजनों का सम्मान समारोह का कार्यक्रम 15 जनवरी को होगा जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे शामिल होंगे पोरवाल समाज के कई पदाधिकारी आदरणीय पीरूलाल जी डपकरा सुवासरा,अशोक जी पोरवाल नीमच,रामचंद्र जी वेद सुवासरा, जितेन्द्र जी काला आलोट, शिवनारायण जी डपकरा खेताखेड़ा ,जगदीश जी कोठारी बसई निर्मल जी फरक्या सीतामऊ ,नरेंद्र जी उदिया मंदसौर ,गोविंद जी डपकरा पिपलिया मंडी ,सौरभ जी रत्नावत मंदसौर करेगे कार्यक्रम मे सहभागिता करेगे तत्पश्चात सभी पोरवाल समाज के वरिष्ठजनों समस्त पोरवाल समाज द्वारा फूल मालाओं से सम्मान व नगर मैं ढोल, नगाड़ों, फटाको से आतिशबाजी करके भव्य जुलूस निकाला जायेगा इसके पश्चात समाज जनों का प्रीतिभोज होगा ।