घसोई,श्री हरनेश्वर महादेव मंदिर से अज्ञात चोर दान पात्र उठाकर ले गए
========================
सुवासरा- ग्राम घसोई स्थित श्री हरनेश्वर महादेव मंदिर पर बीती रात्रि में अज्ञात चोर दान पात्र उठाकर ले गए। मंदिर समिति के मुताबिक दान पात्र में करीब बीस हजार रुपए की नगद राशि थी। घटना की जानकारी मिलने के बाद रूनीजा पुलिस चौकी पर चोरी की घटना की समिति द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। जिसके बाद चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने मंदिर परिसर का मुआयना किया। चौकी प्रभारी ने बताया की मंदिर समिति ने चोरी की घटना का आवेदन दिया जिसमे 20हजार नगदी चोरी होने की बात कही गई। पुलिस जांच कर रही हे दो संदिग्धों को पूछताछ के लिए चौकी पर लाया गया। शीघ्र ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा। ज्ञात रहे पूर्व में भी इस मंदिर पर कई बार दान पात्र चोरी की घटना हो चुकी हे। और पुलिस को अभी तक कोई सफलता नहीं मिली।