महाविद्यालय सीतामऊ में स्वामी विवेकानंद जन्मोत्सव पर ‘युवा दिवस’ का आयोजन किया
सीतामऊ -मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशों के परिपालन में डॉ रघुवीर सिंह शासकीय महाविद्यालय सीतामऊ में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ, राष्ट्रीय सेवा योजना, एवं रेड रिबन के संयुक्त तत्वाधान में स्वामी विवेकानंद जी के जन्मोत्सव पर ‘युवा दिवस’ का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय मैं सामूहिक योग, सूर्य नमस्कार, रेड रिबन के अंतर्गत: एड्स एवं टीवी जागरूकता गतिविधियों का का आयोजन किया जिसमें भाषण, प्रश्न मंच,नारा लेखन आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई l प्रश्न मंच में छात्रा दामिनी पाटीदार प्रथम, द्वितीय स्थान छात्र नागेश ने प्राप्त किया l नारा लेखन प्रतियोगिता में छात्रा भावना माली ने प्रथम स्थान, छात्र अनुराधा बैरागी द्वितीयस्थान,तृतीय स्थान जितेंद्र दरिंग ने प्राप्त किया गया
उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के जनभागीदारी अध्यक्ष श्री अंकित पटवा, पूर्व छात्र संगठन के अध्यक्ष श्री संदीप वर्मा, प्रभारी प्राचार्य, श्री गिरीश कुमार शर्मा, रेड रिबन प्रभारी डॉ अमित कुमार पाटीदार, कार्यक्रम के संचालक श्री पंकज पाटीदार, डॉ रेखा कुमावत, डॉ गणपत माली, श्री दिलीप कुमार जायसवाल, डॉ राजेश कुमार वैष्णव, श्री रचित कुमार मेहता, श्री अविनाश बसेर, श्री रयान मंसूरी, श्री विक्रम माली, श्री रवि कुमार कल्याणें, श्री मंगल जोशी, श्री सुनील कुमार और महाविद्यालय के बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने सहभागिता की l