मंदसौर जिलासीतामऊ

भारतीय किसान संघ मन्दसौर जिले की बैठक संपन्न

===============

 

सीतामऊ- भारतीय किसान संघ का प्रतिनिधि मण्डल बिजली विभाग अधीक्षण यंत्री श्री आचार्य से मिला और बिजली कम्पनी की तानाशाही बर्दास्त नही होगी जिला इकाई प्रचार प्रसार प्रमुख मुकेश चौधरी जाट ने बताया की किसानो को बिजली सुचारू रुप से सिंचाई करने के लिए पर्याप्त मिलै एवं बिजली कम्पनी किसी भी किसान को परेशान न करे बिजली विभाग की तानशाही बर्दास्त नही होगी बेठक में अधीक्षण यंत्री द्वारा बताया की किसान को संबंधित अधीकारी किसी प्रकार से अनसुनि करता है तौ मुझको अवगत करावाऐ

मन्दसौर जिले मै मासिक बेठक मे सदस्यता को लेकर संक्रयिता लक्ष्य को पूर्ण करै प्रांतिय उपाध्यक्ष जिला प्रभारी डुगर सिंह सिसोदिया सभाग अध्यक्ष भंवर सिह पवार प्रांतिय सदस्य जिला संरक्षक राधेश्याम पाटीदार जिला उपाध्यक्ष राधेश्याम पाटीदार जिला मंत्री राधेश्याम ठन्ना प्रचार प्रसार प्रमुख मुकेश चौधरी जाट मदन सिह सिसोदिया कोमल पुरी मंदसौर तहसील मंत्री मदनलाल टांक सीतामऊ तहसील अध्यक्ष मोहन लाल लौहार रमेश जाट मल्हारगढ़ तहसील अध्यक्ष गोर्धन सिह रिटायर्स फोजी सेनिक महेश राठोर उदय सीह अनिल पाटीदार लुनाहेड सिह रिटायर्स फोजी सेनिक महेश राठोर उदय सीह अनिल पाटीदार लुनाहेडा सहित उपस्थिति थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}