सूफी संत हजरत मुसाफिर वली की दरगाह पर भव्य मेले का आयोजन हुआ

बड़ी संख्या में महिला पुरुष और बच्चों ने पहुंच कर मेले का आनंद लिया
सीतामऊ। जनपद पंचायत क्षेत्र के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल हजरत मुसाफिर वाली की दरगाह पर ईद के दूसरे दिन प्रतिवर्ष अनुसार लगने वाले मेले का आयोजन परंपरागत रूप से इस साल भी दरगाह कमेटी द्वारा किया गया। हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक हजरत मुसाफिर वाली की दरगाह सीतामऊ लदुना रोड पर नवोदय विद्यालय के सामने टेकरी पर स्थित है जहां पर सभी धर्म के लोगों की आस्था जुडी हुई है प्रतिदिन यहां पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। ईद के दूसरे दिन लगने वाले मेले की ख्याति बढ़ती ही जा रही हैं प्रतिवर्ष अनुसार लगने वाले मेले में बड़ी संख्या में लदुना सीतामऊ सहित आसपास के गांव एवं मंदसौर कयामपुर नाहरगढ़ सहित बड़ी संख्या में महिला पुरुष और बच्चों में पहुंचकर मेले का लुत्फ उठाया।मेले में झूले चकरी सहित खाने पीने के दुकानों पर भारी भीड़ देखी गई।मेले में बाहर से दुकान लगाने आए व्यापारी अच्छी ग्राहकी एवं कमेटी की व्यवस्थाओं से संतुष्ट दिखे। समिति की तरफ से चादर चढ़ाई गई साथ ही लंगर का आयोजन भी किया गया जिसमें बड़ी संख्या में नागरिकों में भाग लिया। इस अवसर पर दरगाह कमेटी के सदर रईस खान मुआला, पूर्व अंजुमन सदर अयातुल्लाह काजी, मास्टर इकबाल हुसैन, हाजी अफजल खान लाइनमैन, जाकिर सर,सेजाद खा ड्राइवर, आसिफ खान, पिंकू भाई, सोनू भाई, अकरम खा, सहित कमेटी के सदस्यगण उपस्थित रहकर व्यवस्था में जुटे रहे।