शिव महापुराण ज्ञान महायज्ञ के अवसर पर नाहरगढ़ में निकली पोथी यात्रा
/////////////
बिशनिया:- नाहरगढ़ नगर मे 7 दिवसीय शिव महापुराण ज्ञान महायज्ञ महोत्सव के आज प्रथम दिवस पर नगर के सदर बाजार स्थित गणेश मंदिर से पोथी पूजन एवम् कलश यात्रा निकली जो अन्नपूर्णा चौक, संजय मार्केट, नीम चौक,चारभुजा मंदिर,हनुमान चौक होते हुए नांनकिया बाग हनुमान मंदिर कथा स्थल पहुंची ।
शिवमहापुराण कथा गंभीरपुरा तह. ईडर जिला. साबरकाठा (गुजरात ) के देव दरबार रामेश्वर आश्रम के स्वामी महंत श्री मंगलपुरीजी महाराज के मुख़ारविंद से 7 दिवसीय शिव महापुराण ज्ञान महायज्ञ किया जा रहा है जो 8 जनवरी से शुरू हुआ, नांनकिया बाग हनुमान मंदिर पर प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक कथा की जावेगी, जिसमे पोथी व कलश यात्रा के पश्चात द्वितीय दिवस क़ो ब्रम्हा-विष्णु-महेश अहंकार होना व ज्योतिर्लिंग की उत्पत्ति, तृतीय दिवस नारदजी की तपस्या व सृष्टि का वर्डन, चतुर्थ दिवस ब्रम्हाजी की मानसिक सृष्ठी व दक्ष प्रजापति की उत्पत्ति व सती प्रसंग, पंचम दिवस शिव पार्वती विवाह,षष्टम दिवस कार्तिक उत्पत्ति व तारकासूर का वध व गणेशजी का प्राकट्य, सप्तम दिवस कथा विराम रहेगी साथही इस अवसर पर 13 जनवरी क़ो भव्य सुन्दरकाण्ड व 14 जनवरी क़ो भजन संध्या का आयोजन रहेगा।
इस शिवमहापुराण कथा का आयोजन मे.सत्यनारायण धूलचंद धनोतिया एवम धनोतिया परिवार नाहरगढ़ द्वारा करवाया जा रहा है।