मध्य प्रदेश सरकार के लोक सेवा केंद्र में आम जन परेशान आवेदन को लेकर भटकते आए नजर

_______________________
जगदीश चंद्र चौहान
सीतामऊ -मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा बनाए गए लोक सेवा केंद्र जिसमे आमजन के हितों के लिए आवेदन समय सीमा में कार्य किए जाते है जिसको लेकर आमजन रोजाना भटका रहे है कई हित ग्राही रोजान अपने आवेदन लेकर आते है पर लोक सेवा प्रबंधक एवं संचालक का कोई अता पता नहीं है जबकि राज्य सरकार द्वारा टेंडर प्रक्रिया की गई थी जिसमे अंकोडड़ा निवासी श्याम सुंदर संचालक के टेंडर खुला था लेकिन उसके द्वारा लोक सेवा का संचालन समय पर नही हो पा रहा हे जिससे आमजन को कई सारी परेशानियां उत्पन हो रही आज भी कई हित ग्राही लोग आए हुवे थे जिनको मृतक नामांतरण जाति प्रमाण पत्र जेसे आवेदन लगान था लेकिन लोक सेवा प्रबंधक एवं संचालक के कोई अते पते नही हे जबकि लोक सेवा का समय सुबह 9 :30 बजे खुलना चाहिए लेकिन 1 बजने के बाद भी संचालक का पता नही है
जब इसको लेकर लोक सेवा केंद्र जिला प्रबंधक वैभव बैरागी से जानकारी चाही गई तो उनका कहना हे की अगर ऐसे स्तिथि सामने आई है तो मेरे द्वारा जनता के हित को देखते हुवे सबंधित संचालक के ऊपर कार्यवाही की जाएगी
वही तहसीलदार मनोहर लाल वर्मा से भी लोक सेवा केंद्र समय पर नही चलने के कारण पूछा गया तो उनका कहना हे की मेने संचालक को बोला है की वहा पर किसी व्यक्ति को आवेदन लेने के लिए बिठाया
पर आवेदन लेने वाला कोई नहीं है अब इसे में आमजन का परेशन होना बड़ी विडंबना सामने आ रही जब कि लोक सेवा नए प्रबंधक गोपाल पाटीदार को हैंड ओवर लिए को 24 दिन होने आए