मंदसौरमध्यप्रदेश
पांच निरीक्षक लाइन में सब इंस्पेक्टर चला रहे शहर का मुख्य थाना
======================
मंदसौर :- पिछले एक महीने से एक सब इंस्पेक्टर शहर का मुख्य थाना कोतवाली की कमान संभाले हुए है जबकी पांच निरीक्षक पुलिस लाइन में बैठे है। देश भर में राम मंदिर की धूम है जिले के सेमली गांव में अक्षत वितरण के दौरान विवाद भी सामने आया था। ऐसे में कही कोई वाद-विवाद ना उपजे इसके लिए शहर का मुख्य थाना परिपक्क अधिकारी के पास होना चाहिए। उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के जिले में जनप्रतिनिधि ओर जिम्मेदार अधिकारी कितने गंभीर है यह स्पस्ट होता है की शहर की फिजा ओर पुलिस व्यवस्था कितनी दुरुस्त है।