सत्य के मार्ग पर चलने वाला व्यक्ति हमेशा विजय होता है – संतश्री नागर
गोवर्धन पूजा क्यों की जाती है, गोवर्धन पूजा का भी महत्व बताया
मंदसौर। सुयश रामायण मंडल के तत्वाधान में चल रही भागवत कथा के पांचवें दिन में संत श्री मनोहर नागर ने कहा कि इंसान को सत्कर्म कभी नहीं छोड़ना चाहे चाहे जीवन में कितनी ही विपत्ति क्यों ना आए सत्य के मार्ग पर चलने वाला व्यक्ति हमेशा विजय होता है साथ ही आपने कृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन किया जहां पुतना वध का वृत्तांत सुनाया और कल गोवर्धन पूजा का भी महत्व बताया और गोवर्धन पूजा क्यों की जाती है ,जब इंद्र ने श्री कृष्ण से कहा कि सारा धर्म गोवर्धन पूजा करेंगे, तो देवताओं को भी शासन चलाने के लिए कुछ चाहिए तब आपने उनसे कहा कि जो बिना आचमन के जो पूजा अर्चना करेगा वह आपको धर्म लाभ मिलेगा इसलिए जब भी पंडित आपसे पूजा यज्ञ हवन आदि करवाता है, तो पहले धरती पर आपसे जल के आचमन करवाता है उसके बाद ही आपको शुभ कार्य शुरू करने की कहता है इस अवसर पर माताए बहनों ने खूब आनंद लिया। इस अवसर पर मुख्य यजमान पुष्पेंद्र भावसार एवं उसके परिवार के साथ पोथी पूजन की और अतिथि के रूप में विश्व हिंदू परिषद के कारूलाल सोनी, प्रकाश पालीवाल रूपनारायण मोदी राजेंद्र चाचा प्रदीप गुप्ता राहुल, दीपेंद्र कुमावत, मानसिंह माचो पुरिया, निर्विकार रातडिया, दृष्टानंद नेनवानी, नंदू भाई आडवाणी, गिरीश भगवती, प्रीतम खेमानी, मनोहर नेनवानी आदि ने पति पूजन का गुरुदेव से आशीर्वाद प्राप्त किया।