मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 09 जनवरी 2024

 

आर्ट ऑफ लिविंग का 10 जनवरी को नाड़ी परीक्षण शिविर
मन्दसौर। आर्ट ऑफ लिविंग से संबंधित श्री श्री आयुर्वेद ट्रस्ट द्वारा नाड़ी परीक्षण शिविर कल 10 जनवरी, बुधवार को डिवाइन शॉप ,प्रियांशी आर्किर्टेक्ट्स, इंदौरा नमकीन के पास रोड नं. 3 कालाखेत मंदसौर में प्रातः 9.30 से दोप. 1 बजे तक एवं दोप. 3 से सायं 5 बजे तक पर आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर में आर्ट ऑफ लिविंग श्री श्री आयुर्वेद ट्रस्ट अधिकृत प्रसिद्ध नाड़ी वैद्य डॉ. मानस परिहार बैंगलोर नाड़ी के माध्यम से मानसिक एवं शारीरिक विकारों परीक्षण करेंगे।
उक्त जानकारी देते हुए चिनमय कियावत ने बताया कि नाड़ी परीक्षण रोग निदान की एक प्रभावशाली किफायती तथा हानिरहित पद्धति है। नाड़ी परीक्षण से सर्दी जुकाम, जोड़ों का दर्द, पाचन संबंधी व्याधियां, एलर्जी, स्ट्रेस, रक्तचाप, अनिद्रा, त्वचा व बाल संबंधी बिमारियां, अधिक-कम वजन, मधुमेह, हृदय विकार, अस्थमा, आर्थराईटिस, ऑस्टियोपोरासिस, किडनी और लीवर संबंधी विकार आदि अनेक असाध्य रोगों को नियंत्रण में लाया जा सकता है। नाड़ी परीक्षा खाली पेट या भोजन लेने के ढाई घण्टे के बाद की जाती है। इस दौरान जल ग्रहण किया जा सकता है।
श्री कियावत ने बताया कि रजिस्ट्रेशन एवं अधिक जानकारी के लिये मो.नं. 9406671424 एवं 9827280005 पर सम्पर्क किया जा सकता है। रजिस्ट्रेशन शुल्क 300 रू. रखा गया है। आर्ट ऑफ लिविंग मंदसौर द्वारा नगर एवं आसपास के नागरिकों से इस नाड़ी परीक्षण शिविर का लाभ लेने की अपील की है।

=================
विकसित भारत संकल्प यात्रा केंद्र सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने का कार्य कर रही है : उपमुख्यमंत्री श्री देवड़ा

उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा विकसित भारत संकल्प यात्रा ग्राम पहेड़ा में शामिल हुए
मंदसौर 8 जनवरी 24/ मध्य प्रदेश शासन के उपमुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा आज विकसित भारत
संकल्प यात्रा के दौरान मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र ग्राम पहेड़ा में शामिल हुए। यात्रा के दौरान गांव में आम
जनता को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए शिविर लगाए गए। शिविर का शुभारंभ
उपमुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ प्रारंभ किया। उसके पश्चात शिविर में
स्कूल के नन्ही-नहीं बालिकाओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
शिविर के दौरान उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा द्वारा कहा गया कि केंद्र सरकार की योजनाओं को धरातल
पर उतारने का कार्य विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से किया जा रहा है। इस यात्रा के माध्यम से यह
भी तय हो रहा है कि किन लोगों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है और किन लोगों को नहीं मिल रहा है।
जिन लोगों को योजना का लाभ नहीं मिल रहा है, ऐसे व्यक्ति लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन भी कर रहे हैं
और उनके आवेदनों का तत्काल निराकरण भी किया जा रहा है। हर कमजोर व्यक्ति का ध्यान सरकार रखती
है। उसकी हर संभव सरकार मदद कर रही है। प्रधानमंत्री ने पूरे देश का विचार किया है, हर परिवार को शुद्ध
पानी मिले, शुद्ध पानी मिलने से बीमारियों का प्रकोप कम होता है, इसके लिए जल जीवन मिशन बनाया
गया। हर गांव में काम चल रहा है। घर-घर में नल से पानी मिलेगा। बीमार होने पर इलाज के लिए अस्पताल
बनाए गए। आयुष्मान कार्ड बनवाया गया। जिससे बीमार व्यक्ति कहीं पर भी अपना फ्री में इलाज करवा
सकता है। कार्यक्रम के अंत में हितग्राहियों को उप मुख्यमंत्री द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। वर्ष 2047 तक
भारत को आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करने के लिए शपथ दिलाई गई। इस
दौरान श्री नानालाल अटोलिया, जिला एवं जनपद सदस्य, सभी जनप्रतिनिधि, विकासखंड स्तरीय अधिकारी,
बड़ी संख्या में ग्रामीण जन, पत्रकार मौजूद थे।

==================

गांधीसागर अभ्‍यारण्‍य में छोड़े 23 चीतल हिरण

मंदसौर 8 जनवरी 24/ वन मंडल अधिकारी द्वारा बताया गया कि विगत वर्ष मध्य प्रदेश के कुनो नेशनल पार्क
में चीतों के सफल पुनर्स्थापना के उपरांत गांधी सागर अभ्यारण्य को चीतों के दूसरे घर के रूप में तैयार किया जा रहा
है। प्रचलित चीता पुनर्स्थापना योजना में चीतों के लिए लिए तैयार किया जा रहा 64 वर्ग किमी का बाड़ा बनकर
लगभग तैयार हो गया है। शेष कार्य अंतिम चरण में है। इसी बीच चीतल हिरण का आना भी शुरू हो गया है। गांधी
सागर अभ्यारण्य में चीतों के पुनर्स्थापना के पूर्व शाकाहारी वन्य प्राणियों की संख्या बढ़ाने हेतु 1250 चीतल हिरण
अन्य संरक्षित क्षेत्रों से स्थानांतरित किए जाने है ताकि चीता हेतु शिकार के लिए पर्याप्त मात्रा में भोजन उपलब्ध हो
सके।
कान्हा नेशनल पार्क से आने वाले कुल 500 हिरण में से 23 हिरण पहली खेफ में गांधी सागर अभ्यारण्य में
पहुंच चुके हैं। जिन्हें सफलतापूर्ण स्वस्थ्य अवस्था में वन्य प्राणी पशु चिकित्सक की निगरानी में शाकाहारी वन्य प्राणी
हेतु निर्मित 90 हैक्टेयर के बाड़े में छोड़ दिया गया है। वन्‍य विहार नेशनल पार्क भोपाल से 250, नरसिंहगढ़
अभ्‍यारण्‍य राजगढ़ से 250 चीतल हिरण एवं फरवरी, मार्च में शाजापुर से 400 कृष्‍ण मृग हिरण अभ्‍यारण्‍य में
स्‍थानांतरित किया जाएगा।

===============

विकसित भारत संकल्प यात्रा 9 जनवरी को इन गांवों में भ्रमण करेंगी

मंदसौर 8 जनवरी 24/ विकसित भारत संकल्‍प यात्रा 9 जनवरी 2024 को यात्रा जनपद पंचायत मंदसौर के
ग्राम लसुडावन, धुंधड़का, बोहराखेड़ी, खिलचीपुरा एवं मंदसौर के मांगलिक भवन वार्ड नं 36, जनपद पंचायत
मल्हारगढ़ में यात्रा सोकड़ी एवं निनोरा, जनपद पंचायत गरोठ में यात्रा पण्‍डेरिया, कुंडला खुर्द, बामनी एवं
बर्डियाइस्‍तमुरार, जनपद पंचायत सीतामऊ में पतलासीकला, नकेडिया, ढाबलादेवल एवं गैलाना में भ्रमण करेंगी।

============

पशुओं को शीत लहर से बचाने के लिए निम्न उपाय करें पशुपालक

मंदसौर 8 जनवरी 24/ उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग मंदसौर द्वारा बताया गया कि वर्तमान में
शीत का प्रकोप चल रहा है। ठंड के मौसम में मवेशी सबसे ज्यादा बीमार पडते है। शीत लहर चलने पर पशु के शरीर
का तापमान कम होने के साथ-साथ पशु का कांपना, सुस्त होना जैसे लक्षण नजर आते है। ज्यादा समय खुले में रहने पर
पशु शॉक में चला जाता है। तापमान अचानक कम होने से शरीर के अंगो की गतिविधि कम हो जाती है। जिसमे
अनियत्रिंत हार्ट रेट, कमजोर पल्स जैसे लक्षण दिखाई देते है। कई बार पशु की मौत भी हो जाती है। ताजा कटी हुई
बरसीम में औंस की बूंदे होने से गैस बनने से पशु आफरा जाने से भी पशु की मौत हो जाती है। पशुओं को बरसीम
खिलाने से पूर्व 1 से 2 घंटे फैलाकर रखके खिलाना चाहिये। ऐसे में सर्दियों में पशुओं का खयाल रखने की खास जरूरत
पशु पालको को होती है। ठंड में मवेशियों को बुखार या पेट खराब होने की शिकायत आती है। ऐसी स्थिति में मवेशियों
का प्राथमिक उपचार करे और जल्द से जल्द पशु चिकित्सक की सलाह लेकर उनका उपचार कराये। साथ ही पशुओं की
आवास प्रबंधन एवं आहार संबंधी बातों का ध्यान रखा जाये तो पशुओं को शीत प्रकोप से बचाया जा सकता है।
पशुओं को साफ सुथरी सुखी स्थान पर रखना चाहिये। ठंड से बचाने के लिये पशुओं का बिछावन पुआल की
मोटाई तीन से चार इंच, खिडकियों पर बोरी के पर्दे एवं छत पर टाट आदि लगाना चाहिये। पशुओं को जूट के बोरे
पहना सकते है जो कि शरीर को गर्मी देता है। बछडे बछडियो का भी विषेष ध्यान रखना चाहिये। पशुओं को संतुलित
पशु आहार के साथ अधिक उर्जा पैदा करने अवयव जैसे गुड़, खली एवं मिनरल मिक्सचर भी देना चाहिये जिससे पशु
का शरीर गर्म रह सके एवं दुग्ध उत्पादन पर भी प्रभाव ना पड़े। पशुओं को हेंडपंप, बोरवेल एवं कुआ का स्वच्छ एवं
ताजा पानी पिलाना चाहिये। इस संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी या समस्या होने पर पशुपालन एवं डेयरी
विभाग के टोल फ्री नं. 1962 पर कॉल करें या नजदीकी पशु चिकित्सा संस्था पर संपर्क करें।

=====================

वार्ड कं्र. 39 में भव्य अक्षत कलश यात्रा निकली, कलश का हुआ पूजन
मंदसौर। 22 जनवरी को अयोध्या में भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा आयोजित होना है। इसके अंतर्गत मेरा मंदिर, मेरी अयोध्या, मेरी बस्ती के तहत कालिदास बस्ती यश नगर, मेघदूत नगर गांधीनगर वार्ड कं्र 39 में भव्य अक्षत कलश यात्रा निकाली गई जिसमें अक्षत कलश का पूजन भी किया गया। जिसमें राम भक्तों ने बड़े ही उत्साह के साथ सहभागिता की। इस अवसर पर क्षेत्र के सभी मंदिरों पर अयोध्या से आए निमंत्रण कार्ड व अक्षत चढ़ाकर सभी आमजनों को आमंत्रित किया गया व भगवा ध्वज लहराते हुए ढोल कि थाप पर सभी श्रद्धालु भक्तों ने नाचते हुए अक्षत यात्रा में उत्साह के साथ घर-घर निमंत्रण दिया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद भारती पाटीदार ने कहा कि 22 जनवरी का शुभ दिन प्रत्येक भारतीय के लिए गौरव का दिन है प्रत्येक सनातनी इस दिन का बेसबरी से इंतजार कर रहा था। आज अयोध्या में भव्य प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के लिए आमजनों को आमंत्रण देने हेतु अक्षत कलश यात्रा निकाली गई जिसमें क्षेत्रवासियों को पीले चावल भेंटकर आमंत्रण दिया गया।
इस अवसर पर वार्ड के वरिष्ठ गणमान्य नागरिक नेमीचंद खिमेसरा, कृष्ण गोपाल सोलंकी, अंत्योदय प्रकोष्ठ के जिला संयोजक पुलकित  पटवा, समाजसेवी डॉक्टर गौतम वप्ता, चौहान साहब, राम पाटीदार, चेतना पांडे, कृष्णा वप्ता, रेखा गुप्ता, कल्पना, नेहा, पूजा, हंसा जैन, विद्या शर्मा सहित बडी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे।

======================

विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत अयोध्या बस्ती में नपा ने लगाया शिविर
शासन की योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ का किया वितरण, प्रधानमंत्री श्री मोदी के संबोधन का हुआ प्रसारण

मन्दसौर। शासन के दिशा निर्देशों के अनुसार केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के द्वारा संचालित विभिन्न शासन की योजनाओं के हितग्राहियों को एक ही स्थान पर जिला प्रशासन व नपा परिषद के द्वारा संयुक्त रूप से अयोध्या बस्ती में शिविर लगाया गया। वार्ड नं. 1, 2, 40, 37, 38, 39, 4, 5, 8, 14,22 के हितग्राहियों को केन्द्र की मोदी सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु सोमवार केा अयोध्या बस्ती स्थित श्री निषादराज भवन में शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में आये हितग्राहियों ने मोदीजी के संबोधन हेतु एलईडी की व्यवस्था की गई और उसके माध्यम से हितग्राहियों को प्रधानमंत्रीजी के संबोधन को दिखाया गया। नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता प्रीतेश चावला, भाजपा उत्तर मण्डल अध्यक्ष अरविन्द सारस्वत, नपा सभापतिगण श्रीमती निर्मला चंदवानी, निलेश जैन, पार्षदगण अनिल मालवीय, कमलेश सिसौदिया, भारती पाटीदार, गोरर्धन कुमावत, अनूप माहेश्वरी, सुनीता भावसार, सीएमओ श्री सुधीर कुमार सिंह, एसडीएम श्री शिवलाल शाक्य, भाजपा नेता राजेश गुर्जर ने हितग्राहियों को हितलाभ के पत्रकों का वितरण किया गया। तथा प्रधानमंत्री श्री मोदीजी के संबोधन को भी देखा व सुना। इस अवसर पर नपा के सिटी मिशन मैनेजर अजय शर्मा, महिला बाल विकास मंदसौर नगर के परियोजना अधिकारी बी.आर. मुजाल्दे, शासन के विभिन्न विभागों के विभाग अध्यक्ष, शा. महाविद्यालय व कन्या महाविद्यालय के विद्यार्थीगण भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति भी दी। जिसे सभी ने सराहा। अतिथिगणों ने कन्या पूजन भी किया।
नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने कहा कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार की जितनी भी योजनाएं उनका लाभ हितग्राहियों को मिले इसलिये विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन हो रहा  है । नपा परिषद इसके अंतर्गत नगर के तीन स्थानों पर शिविर लगा रही है। इन शिविरों में हितग्राहियों को एक ही स्थान पर शासन की योजनाओं की जानकारी व हितलाभ प्राप्त होंगे। प्रधानमंत्री श्री मोदीजी ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, मुद्रा योजना, स्वनिधी योजना, स्वच्छ भारत अभियान, खेला इंडिया, स्टार्टअप इंडिया,  प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत योजना, जन औषधि योजना बनाई है।
नपा उपाध्यक्ष श्रीमती चावला ने कहा कि शासन की योजनाओं के प्रचार प्रसार में आंगनवाडी कार्यकर्ता व सहायिका का महत्वपूर्ण भूमिका है। आंगनवाड़ी की बहने केन्द्र व प्रदेश की सरकार की योजनाओं को हितलाभ दिलाने के लिये घर घर जाती है।
————-
  नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर एवं सीएमओ श्री सिंह ने ट्रेचिंग ग्राउंड का निरीक्षण किया
मन्दसौर। कल नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर व सीएमओ श्री सुधीरकुमार सिंह ने ग्राम सिंदपन स्टेशन के समीप स्थित नपा के ट्रेंचिंग ग्राउंड का आकस्मिक निरीक्षण किया। सांसद श्री सुधीर गुप्ता के द्वारा पिछले दिनों हुई विकास एवं निगरानी समिति की बैठक में ट्रेचिंग ग्राउंड के संबंध में आवश्यक सुधार करने संबंधी चर्चा हुई थी। बैठक में सांसद श्री गुप्ता के द्वारा सीएमओ श्री सिंह को दिये गये निर्देश एवं उनकी मंशा के अनुरूप नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर के नेतृत्व में नपा की टीम ने ट्रेचिंग ग्राउंड पहुंचकर आकस्मिक निरीक्षण किया और मौके पर उपस्थित नपा के कर्मचारियों से चर्चा की।
नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर व नपा सीएमओ श्री सिंह को नपा के प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी श्री हेमचंद शर्मा, गैरेज सहायक जाकिर भाई ने बताया कि नपा परिषद के द्वारा ट्रेचिंग ग्राउण्ड पर 30 कंपोस्ट पीठ बनाई गई है इस पीट में खाद तैयार की है। इस खाद का उपयोग नपा की उद्यान शाखा के द्वारा बगीचों में किया जा रहा है। ट्रेचिंग ग्राउण्ड पर मटेरियल रिकवरी फेसिलीटी अपनी क्षमतानुसार कार्य कर रही है। यहां विधिवत कचरे का पृथकीकरण किया जा रहा है तथा जो कचरा नपा के वाहनों से आता है उसमें लोहा, नायलोन, लकड़ी व अन्य चीजों को पृथक-पृथक किया जाता है। जैव विविधता को प्रोत्साहित करने हेतु ट्रेचिंग ग्राउंड पर औषधीय पौधे रोपे गये है तथा इनका पृथक से एक छोटा उद्यान विकसित किया जा रहा है। ट्रेचिंग ग्राउंड पर पर्यावरण की सुरक्षा एवं उसे स्वच्छ रखने हेतु यहां सुंदर पार्क (बगीचे) का निर्माण भी किया गया है। तथा इसमें पेवर ब्लॉक भी लगाये गये है। ट्रेचिंग ग्राउण्ड पर पोकलेन, जेसीबी मशीन एवं डंपर के द्वारा निरंतर कचरे का निपटान निकाय के द्वारा किया जा रहा है। लिगेसी वेस्ट के समाधान हेतु म.प्र. शासन के द्वारा भी निविदा निकाली गई है। निविदा स्वीकृत होते ही कचरे के निपटान की वैज्ञानिक तरीके से निपटान की प्रक्रिया प्रारंभ हो जायेगी। पिछले दिनों दिल्ली की टीम के द्वारा भी इस ट्रेचिंग ग्राउंड का निरीक्षण किया गया था उन्होंने भी यहां की व्यवस्थाओं के प्रति संतोष व्यक्त किया।
निरीक्षण के दौरान हुडको के डायरेक्टर श्री बंशीलाल गुर्जर, पूर्व नपा उपाध्यक्ष श्री सुनील जैन महाबली भी साथ थे।
————————
नपा परिषद ने शिवना में ऑक्सीजन मात्रा बढाने के लिये  चूना डलवाया

मंदसौर। शिवना नदी में प्रदूषण कम हो तथा उसमें ऑक्सीजन की मात्रा बड़े इसकेलिये नपा लगातार प्रयासरत है। नगरपालिका ने शिवना में मछलियों को पर्याप्त ऑक्सीजन मिले तथा उनकी मृत्यु नहीं हो इसके लिये पशुपतिनाथ मंदिर क्षेत्र, रामघाट के पास, शिवना के निचले क्षेत्रों में चूना डलवाने का कार्य किया है। शिवना नदी में चूना डालने से मछलियों की मृत्यु दर घटी है तथा शिवना नदी के पानी में ऑक्सीजन की मात्रा बेहतर हुई है। नपा का यह कार्य आगे भी जारी रहेगा।

================

बीजेपी को सरकार बनाने के बाद लगा झटका..कांग्रेस ने 12,570 मतों से राजस्थान की करणपुर सीट जीती ..भाजपा ने यहां अपने प्रत्याशी को पहले ही राज्य सरकार में मंत्री बना दिया था..

====================

आंचल चिल्ड्रन होम के संचालक अनिल मैथ्यू गिरफ्तार

भोपाल में 26 बच्चियों के लापता होने के बाद सुर्खियों में आए आंचल चिल्ड्रन होम के संचालक अनिल मैथ्यू को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने अनिल मैथ्यू को शनिवार को ही हिरासत में ले लिया था। पुलिस ने दर्ज FIR में धर्मांतरण की धाराएं भी बढ़ाई है। इस बीच, बच्चियों के भी बयान लिए गए हैं। जिसमें उन्होंने बताया कि हिंदू देवी-देवताओं की पूजा करने से रोका जाता था। सभी से ईसाई धर्म को फॉलो करने की बात कही जाती थी।

इधर, संस्था को जर्मनी से मिलने वाले फंड को लेकर भी पुलिस जांच में जुटी है। पता लगाया जा रहा है कि फंड किस संस्था से कैसे पहुंचता था। Courtesy bhaskar

============

टीटीई द्वारा यात्री की पिटाई का मामला

कोटा- शनिवार रात्रि इंदौर नई दिल्ली इंटरसिटी चलती ट्रेन में टीटीई द्वारा यात्री की पिटाई का मामला सामने आया है , सामान्य कोच में हुई घटना का वायरल हुआ वीडियो , यात्रियों द्वारा इसकी शिकायत कोटा मंडल अधिकारियों से की

====================

यूनियन की भूख हड़ताल जारी

शामगढ़- वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लाइज यूनियन JFROPS/AIRF के आव्हान पर NPS समाप्त कर OPS बहाली हेतु “क्रमिक भूख हड़ताल” 08 से 11 जनवरी 2024 WCREU शाखा शामगढ के पदाधिकारी रेलवे बुकिंग के पास भूख हड़ताल पर बैठे है।

===================

इंदौर एयरपोर्ट पर भोपाल के युवक से 625 ग्राम सोना बरामद, सोने की कीमत 34 लाख रुपए

===============

एलआईजी से नवलक्खा बनेगा एलिवेटेड ब्रिज 17 जनवरी को मुख्यमंत्री करेंगे भूमि पूजन

17 जनवरी को इंदौर आएंगे सीएम मोहन यादव बड़ा गणपति से कृष्णपुरा छत्री तक होगा रोड शो

================

मालदीव की मंत्री सस्पेंड

नई दिल्ली- प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी पर टिप्पणी करने वाली मालदीव की मंत्री सस्पेंड , मरियम शिउना समेत तीन मंत्रियों पर गिरी गाज , मालदीव सरकार ने पीएम मोदी और भारत के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर मंत्री मरियम शिउना , मालशा शरीफ और महज़ूम माजिद को सस्पेंड कर दिया है

इस मामले में मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह की प्रतिक्रिया भी सामने आई है , उन्होंने कहा कि मैं सोशल मीडिया पर मालदीव सरकार के मंत्रियों द्वारा भारत के खिलाफ इस्तेमाल की जा रही घृणास्पद भाषा की निंदा करता हूं।

================

फरियादी के साथ मारपीट को लेकर चोकी प्रभारी लाईन हाजिर

पिपल्या जौधा () बुढ़ा चोकी प्रभारी सत्येन्द्रसिंह भदोरिया द्वारा चोकी मै अपनी फरियाद लेकर आने वाले पीड़िता के साथ मारपीट कर उसका मेडिकल कराने का मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस कप्तान अनुराग सुजानिया ने नारायणगढ़ थाना क्षेत्र के बुढ़ा चोकी प्रभारी को लाईन हाजिर किया गया।

====================

पेंशनर महासंघ के डे केअर सेंटर एवं मेघदूत नगर इकाई का पुनर्गठन हुआ
डे केअर के डॉ. देवेन्द्र पुराणिक मुख्य व्यवस्थापक तथा मेघदूत के भूपेश पाण्डे अध्यक्ष मनोनीत

मन्दसौर। सेवानिवृत्त एवं पेंशनर नागरिक महासंघ जिला मंदसौर के त्रैवार्षिक पुनर्गठन कार्यक्रम के तहत नगर अध्यक्ष अशोक रामावत, नगर सचिव चंद्रकांत शर्मा, पुनर्गठन समिति सदस्य कोमल वाणवार के मार्गदर्शन में डे केअर सेंटर मंदसौर एवं मेघदूत नगर इकाई का पुनर्गठन किया गया।
डे केअर सेंटर इकाई संवरक्षक आर.पी. व्यास, मुख्य व्यवस्थापक डॉ. देवेन्द्र पुराणिक, समन्वयक श्रवण कुमार त्रिपाठी, सह व्यवस्थापक सी.एन. श्रीवास्तव, सचिव राजेन्द्र पोरवाल, सहसचिव अम्बालाल चन्द्रावत, कोषाध्यक्ष नरेन्द्रसिंह राणावत, सदस्य राजेन्द्र पाठक, नन्दकिशोर अरोरा, नवनीत डाबी, नाहरसिंह सिसौदिया, ओ.पी. मिश्रा बनाए गये।
इसी प्रकार मेघदूत नगर इकाई के संवरक्षक एस.एल. बोहरा, के.एल. मेहरा, अध्यक्ष भूपेश पाण्डे, उपाध्यक्ष सुरेश शर्मा, एम.एल.  परमार, सचिव महावीर रघुवंशी, सहसचिव बी.एल. सोनी, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार श्रोत्रिय, संगठन सचिव दिनेश बघेरवाल, सदस्य वीरेन्द्र भट्ट, के.जी. उपाध्याय, निर्मलकुमार जैन, आर.के. जैन, श्रीमती विमला मेहतरा, श्रीमती विजयलक्ष्मी रघुवंशी, श्रीमती कृष्णा भट्ट, पारसमल जैन को बनाया गया।
दोनों इकाई के नवीन पदाधिकारियों को महासंघ के जिलाध्यक्ष श्रवण कुमार त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष रमेशचन्द्र चन्द्रे, जिला सचिव नन्दकिशोर राठौर, जिला उपाध्यक्ष (म.) चन्द्रकला सेठिया, जिला सचिव (म.) शकुंतला चौहान, कार्यकारिणी सदस्य कन्हैयालाल सोनगरा, अजीजुल्लाह खान आदि ने बधाई दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}