मंदसौरमंदसौर जिला

महर्षि दयानंद के सिद्धांत पर चलकर हम श्रेष्ठ समाज का निर्माण कर सकते- सांसद श्री गुर्जर

आर्य समाज में ऋषि बौद्ध उत्सव धूमधाम से मनाया

मंदसौर। आर्य समाज मंदसौर में ऋषि बौद्ध उत्सव महाशिवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राज्यसभा सदस्य बंशीलाल गुर्जर ने कहा कि देश को आजाद कराने में आर्य समाज की महत्वपूर्ण भूमिका रही। श्री गुर्जर ने कहा की महर्षि दयानंद के सिद्धांत पर चलकर हम श्रेष्ठ समाज का निर्माण कर सकते है, वर्तमान समय में समाज पुनः जातिवाद, धर्मान्धता और मतान्तर में उलझ रहा है, ऐसे में आर्य समाज के सिद्धांतों की महति आवश्यकता है।आर्य वीर दल के जिला प्रमुख प्रवीण आर्य ने कहा युवा पीढ़ी को आर्य समाज से जोड़ने के लिए अंचल में लगातार चरित्र निर्माण हेतु शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा प्रत्येक को महर्षि दयानंद द्वारा लिखित सत्यार्थ प्रकाश अवश्य पढ़ना चाहिए। जिसे पढ़कर अनेक युवाओं का जीवन बदल गया।

इस अवसर पर सत्येंद्र आर्य पिपलिया मंडी, कुंजीलाल पाटीदार का समाज सेवा के लिए सम्मान किया गया।प्रातःयज्ञ उपरांत आर्य प्रिंस, सुरेंद्र भाटी ने सुमधुर भजन प्रस्तुत किए।अतिथियों का स्वागत मधुसूदन आर्य, रविन्द्र शर्मा, रमेशचंद्र राव, राजेश पालीवाल, महेश शर्मा, रामनारायण चौधरी, डालूराम लिलोरिया, गायत्री प्रसाद शर्मा, सुधीर शर्मा, प्रमोद गुप्ता, योगेश जैन, सुधा कुर्मी, आशा रानी शर्मा, यशोदा आर्य, कृष्णा गौड़, डॉ. वेद कुमारी शर्मा, आशा शर्मा, कुमुद शर्मा, समता गुप्ता, किरण आदि ने किया। कार्यक्रम का संचालन प्रधान मधुसूदन आर्य ने किया व आभार मंत्री राजेश पालीवाल ने माना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}