कार्रवाईमंदसौर जिलामल्हारगढ़

नारायणगढ पुलिस ने चोरी गई मारुति ईको एवं अगरबत्ती के मामले मे दो आरोपी को पकडा

 

आरोपीगण के कब्जे से चोरी गई मारुति ईको RJ02CD0725 किमती पाँच लाख रुपये एवं अगरबत्ती के कुल 5 कट्टे किमती 80 हजार रुपये के बरामद कर का कुल पाँच लाख अस्सी हजार रुपये का मशरुका जप्त किया गया ।

पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सोंलकी व अनुविभागीय अधिकारी मल्हारगढ श्री नरेन्द्र सोलंकी के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र सिह सिसोदिया के कुशल नेतृत्व में चौकी झार्डा की पुलिस टीम द्वारा मुखबीर सूचना पर कार्यवाही करते हुवे बोरदिया फन्टा मनासा झार्डा आम रोड से आरोपीगण दिलीप पिता वकील गोड जाति बंजारा निवासी अनुपपुरा थाना नारायणगढ़ व राजु पिता बाबुलाल टेलर निवासी बोरदिया थाना नीमच सीटी जिला नीमच को पकडा एवं उनके कब्जे से प्रकरण मे चोरी गया मशरुका मारुति ईको RJ02CD0725 किमती पाँच लाख रुपये एवं अगरबत्ती के कुल 5 कट्टे किमती 80 हजार रुपये जप्त किया गया । आरोपीगणो द्वारा फरियादी को शराब पिलाकर योजनाबद्ध तरीके से पहले कार की चाबी चोरी की गई उसके बाद उसकी कार एवं उसमे रखे अगरबत्ती के पाँच कट्टे चोरी कर भाग गये एवं दो दिन से गाँव मे ना होकर फरार थे जिनके संबध मे सीसीटीवी कैमरे एवं आसुचना संकलन कर आज दिनांक 08.01.24 को पकडा गया ।

मामले मे थाना नारायणगढ पर आरोपीयों के विरुद्ध अपराध क्र 05/2024 धारा 379 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया । आरोपीगण से अन्य चोरी वाहनो के संबध मे पुछताछ की जा रही है ।

गिर. आरोपीः- 01. दिलीप पिता वकील गोड जाति बंजारा निवासी अनुपपुरा थाना नारायणगढ़ जिला मन्दसौर 02. राजु पिता बाबुलाल टेलर निवासी बोरदिया थाना नीमच सीटी जिला नीमच

जप्त मश्रुकाः- चोरी गई मारुति ईको RJ02CD0725 किमती पाँच लाख रुपये एवं अगरबत्ती के कुल 5 कट्टे किमती 80 हजार रुपये के बरामद कर का कुल पाँच लाख अस्सी हजार रुपये का मशरुका जप्त किया गया

पुलिस टीमः- उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक जितेन्द्र सिह सिसोदिया, उनि मनोज गर्ग, सउनि नानुराम जोशी, का.प्र.आर 219 पुष्पेन्द्र सिह, का.प्र. आर 684 महेश शर्मा,आर 279 पवन मोड,आर 567 रविन्द्र सिह, आर 200 विनीत घारु, सै.1007 मनीष की सराहनिय भूमिका रही ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}