गरोठमंदसौर जिला

भारत स्काउट गाइड दल के शैक्षणिक भ्रमण टूर को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

/////////////////////////

 

गरोठ-समीप ग्राम खजूरी पंथ हाईस्कूल के भारत स्काउट गाइड दल के हाइक (शैक्षणिक भ्रमण) टूर को ग्राम सरपंच भारतलाल धाकड़, बंशीलाल कारपेंटर प्राचार्य शासकीय कन्या हाई सेकेंडरी स्कूल शामगढ़ एवं बाला शंकर धनोलिया प्राचार्य हाई सेकेंडरी स्कूल चिकन्या द्वारा हरी झंडी देकर दल को रवाना किया । हरी झंडी देने से पूर्व सभी का स्काउट गाइड छात्रों ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मान किया । अपने सभी छात्रों को आवश्यक सावधानियां व आशीर्वाद देखकर सफल यात्रा की शुभकामनाएं दी । हाइक जिले का प्रमुख धार्मिक स्थल दुधाखेड़ी माताजी के दर्शन करते हुए गांधी सागर बांध पहुंची जहां,वहां के इंजीनियर आशिश यति तथा उनके अस्सिटेंट द्वारा ग्रुप वॉइस अलग-अलग एशिया की पहली मानव निर्मित झील तथा गांधी सागर बांध द्वारा किस प्रकार पावर जेनरेट किया जाता है,टरबाइन कैसे घूम रहे हैं,तथा जल संवरक्षण क्यों जाता है, उनके क्या लाभ है,आदि के बारे में विस्तार से बताया गया ।हाइक का मुख्य आयोजन सर्किट हाउस गांधी सागर में ही में भारत स्काउट गाइड दल के ध्वजारोहण के साथ किया गया ।

निमानुसार प्रत्येक टोली को तीन से चार मिनट का समय दिया गया प्रत्येक पेट्रोल (टोली) वार बहुत ही सुंदर,आकर्षक प्रस्तुतियां दी गई।स्काउटिंग बिना आउटिंग के अधूरी है,शैक्षणिक भ्रमण किसी भी व्यक्ति के सर्वांगीण विकास में सहायक होता है,यह विचार प्रकाश चंद शर्मा प्रभारी प्राचार्य ने कार्यक्रम के शुभारंभ में व्यक्त किए ।

इस दौरान वरिष्ठ स्काउटर जी.एल.भावसार ने प्रतिभागियों को मितव्ययिता से रहना और अभावों में कैसे जीना,कम से कम बर्तन के कैसे खाना बनाएं,प्राथमिक चिकित्सा,औषधिय पौधों व आग बुझाने के तरीके आदि के बारे में बताया ।

कार्यक्रम के अंत में गाइडर ज्योतिबाला जैन द्वारा केम्प फायर कैसे किया जाता है,समझा कर प्रैक्टिकल कैंप फायर गीत जिसके बोल है “आग हुई हुई है रोशन आओ,आओ आग के पास”सामूहिक रूप से किया गया ।विद्यालय स्टाफ के अध्यापक धर्मेंद्र परिहार, किशोर कुमार डारिया व नेहा शर्मा आदि का विशेष योगदान रहा ।हाइक का संचालन गाइड दल की ओर से ट्रूप लीडर कुमारी खुशबू पिता हरिशंकर एवं कुमारी ममता पिता उदयलाल स्काउट दल की ओर से ट्रूप लीडर अमन पिता दुर्गेश एवं राजकुमार पिता ईश्वर लाल द्वारा किया गया  हाइक सामग्री व्यवस्था में एडवांस पार्टी चीता टोली के भूपेंद्र कुमार विश्वकर्मा तथा हाथी टोली के अमन पिता दुर्गेश व पवन पिता ओमप्रकाश | भोजन व्यवस्था के लिए टोली नायक कुमारी सुहानी गुलबहार टोली तथा गुलाब टोली की कुमारी करीना तथा आस्था प्रथम रही उनकी पूरी टोली को गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में पुरस्कृत किया जाएगा |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}