खेल-स्वास्थ्यमंदसौर जिलासीतामऊ

अभिनंदन ट्रॉफी सीतामऊ के फाइनल मुकाबले में राजनगर ने मारी बाजी

==================

 

फाइनल मुकाबले में संस्कार एवं ओजेफ खान ने की शानदार बेटिंग

सीतामऊ- अभिनंदन खेल क्लब सीतामऊ के तत्वाधान में अभिनंदन क्रिकेट टूर्नामेंट (अभिनंदन ट्रॉफ़ी) का आयोजन दिनांक 23 दिसम्बर शनिवार को प्रारंभ हुवा जो 31 दिसंबर 23 को रविवार को फाइनल मुकाबला हुवा जिसमे मानपुरा एवं राजनगर के बीच मुकाबला प्रारंभ हुवा जिसमे राजनगर ने टास जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया 10 ओवर में बेटिंग कर राजनगर ने मानपुरा को 139 रन का स्कोर दिया वहीं मानपुरा 139 रन का पीछा करते अपनी टीम को जीत की सफलता नहीं दिलाते हुवे पराजय का सामना करना पड़ा वही राजनगर की बेटिंग के समय नगर परिषद सभापति प्रतिनिधि दिनेश वर्मा ने रेगुलर तीन छक्के लगाने पर 5100 रुपए का इनाम रखा था जिसपर ओजेफ खान ने 5100 रुपए को देखते हुवे लगतार तीन गेंदों पर तीन छक्के लगाकर 5100 रुपए हासिल किए जेसे ही तीन छक्के लगाए ओजेफ़ खान ने तुरंत दिनेश वर्मा ने स्वयं पिच पर जाकर ऑजेफ खान को माला पहनाकर 5100 रुपए नगद पुरस्कार के रूप में दिए इस अभिनंदन खेल क्लब टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि के रूप में सांसद सुधीर गुप्ता एवं विशेष अतिथि जिला योजना समिति सदस्य अनिल पांडेय नगर परिषद अध्यक्ष मनोज शुक्ला नगर परिषद उपा अध्यक्ष सुमित रावत नगर परिषद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जीवन राय माथुर जनपद पंचायत सभापति कन्हैयालाल कांजी गजेंद्र सिंह राठौर दिनेश वर्मा पार्षद प्रतिनिधि किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष योगेंद्र सिंह परिहार लोगनी विवेक सोनगरा निलेश जैन सोनू राजेंद्र राठौर दिलीप आंजना मुकेश चोरड़िया सहित कई वरिष्ठ एवं गणमान्य नागरिक गण उपस्थित थे वही इस फाइनल मुकाबला देखेने के लिए श्री राम विद्यालय ग्राउंड में दशकों की हजारों की तादाद में भिड़ रही अभिनंदन खेल क्लब टूर्नामेंट में 16 टीमों द्वारा भाग लिया गया वही विजेता को प्रथम इनाम 21,111 रु राशि एवं ट्रॉफी प्रदान की गई व उप विजेता को 11,111 रु राशि ट्रॉफी, मैन ऑफ दी सीरीज पुरुस्कार,के रूप में दि गई जिसमे मन्दसौर सुवासरा सीतामऊ चोमैला शामगढ राजनगर नाहरगढ दूधिया सुपर इलेवन सुरखेड़ा मानपुरा किंग्स इलेवन मन्ना इलेवन गज्जू बना इलेवन मोदी इलेवन स्टार इलेवन भवानी मंडी आदि टीमो ने भाग लिया गाय था इस टूर्नामेंट में मैत्रिक मैच भी नगर परिषद इलेवन जनपद पंचायत इलेवन पुलिस विभाग स्वास्थय विभाग शिक्षा विभाग अधिवक्ताओं इलेवन पत्रकार इलेवन की व अन्य विभागीय टीमो ने भी भाग लिया गया था मैत्रिक क्रिकेट मैच खेले गए एवं विजेता 21000 हजार एवं उप विजेता को 11111 हजार रुपए नगद पुरस्कार दिया गया टूर्नामेंट मे नगर व ग्रामीण क्षेत्र के सम्माननीय समस्त जन प्रतिनिधि गण समाज प्रमुखगण विभिन्न सगठनों के पदाधिकारीगण प्रशानिक अधिकारीगण वरिष्ठ युवा खेल खिलाड़ीगण पत्रकारगण खेल प्रेमीगणों ने इस फाइनल टूर्नामेंट आयोजन का पूरी तरह दर्शको के मान से खिलाड़ीयो का उत्सव का माहोल बनाया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}