नीमच | नीमच सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव हिंगोरिया में रविवार शाम को बांछड़ा समुदाय के दो पक्षों में पुराने जमीन विवाद को लेकर जमकर मारपीट हो गई। मारपीट में एक पक्ष के 4 जबकि दूसरे पक्ष के 6 लोग गंभीर घायल हो गए। इनका नीमच जिला अस्पताल में इलाज जारी है।
जानकारी के अनुसार पुराने जमीन विवाद को लेकर गांव हिंगोरिया में रविवार शाम बांछड़ा समुदाय के दो पक्षों में विवाद के बाद मारपीट हो गई। इसमें करीब दस लोग घायल हो गए। एक पक्ष से इंद्रा (28) पति कमल, संदीप (16) पिता कमल, कैलाश (35) पिता मांगीलाल एवं कमल (30) पिता मांगीलाल सभी जाति बांछड़ा, निवासी हिंगोरिया। वहीं दूसरे पक्ष से शिवानी (17) पिता अमरलाल, रोहित (24) पिता विक्रम, अमरलाल (50) पिता रामसिंह, नीतेश (21) पिता अमरलाल, आनंद (24) पिता अमरलाल एवं पिंटू (25) पिता अमरलाल सभी जाति बांछड़ा निवासी हिंगोरिया घायल हुए हैं। मारपीट और विवाद की जानकारी मिलते ही नीमच सिटी थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कर घायलों को जिला चिकित्सालय इलाज के लिए भेजा। जहां सभी 10 घायलों का इलाज जारी है। नीमच सिटी थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज दोनों पक्षों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।