घटनामंदसौरमध्यप्रदेश

घने कोहरे के कारण हादसा: खड़े ट्रेलर में पीछे से जा घुसी कार, राजस्थान की दो महिलाओं की मौत चार लोग घायल

मंदसौर में नए साल के पहले दिन दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस पर सीमेंट से भरे खड़े ट्रेलर मेंपीछे से एक कार टकरा गई। इस हादसे में कार में सवार दो महिलाओं मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हैं जिन्हें रतलाम मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

सीतामऊ टीआई किशोर पाटनवाला ने बताया की बबेलारी गांव के पास 8 लेन एक्सप्रेस वे पर सोमवार सुबह खड़े ट्रेलर (RJ33 GA4026) में कार (RJ03 UA4681) पीछे से जा घुसी। इस हादसे में बांसवाड़ा राजस्थान निवासी रुचि उपाध्याय (55) और दीपिका त्रिवेदी (42) की मौत हो गई। जबकि भोपेश उपाध्याय (57), भवानी उपाध्याय (25), नित्या त्रिवेदी, और कार चालक रियाज गंभीर घायल हो गए, जिन्हें एम्बुलेंस की सहायता से मेडिकल कॉलेज रतलाम रेफर किया गया है।

इनमें कार चालक रियाज और एक युवती नित्या की हालत गंभीर है। पुलिस के अनुसार सीमेंट से भरे ट्रेलर का टायर पंचर हो जाने से वह रोड पर ही खड़ा था। सुबह के वक्त घने कोहरे के कारण कार चालक को खड़ा ट्रक नजर नहीं आया और पीछे जा घुसी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}