खेल-स्वास्थ्यमंदसौरमध्यप्रदेश

पंजाब पुलिस ने 3–2  से जीता ऑल इंडिया का खिताब

मंदसौर। नगर में विगत 6 दिवस से चल रहे स्व. जितेंद्र सिंह मसराम और स्व. गौरव गिरवाल स्मृति कश ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मातृक पुलिस और पंजाब पुलिस के बीच खेला गया। एक तरफ आत्मविश्वास से भरपूर तमिलनाडु पुलिस जिसने पूरे टूर्नामेंट में एक भी गोल नहीं खाया और वही दूसरी तरफ अपने एग्रेसिव और दूसरी टीम पर हमेशा हावी रहने वाली टीम पंजाब पुलिस दोनो ही एक दूर को पटखनी देने के लिए तैयार दिखी। दोनो ही टीमों ने शुरुआती क्षणों में बहुत ही सधे हुए खेल के साथ शुरुआत करी। तमिलनाडु को मिले पहले कॉर्नर को उसके खिलाड़ी गोल में परिवर्तित नहीं कर पाए और उसी मौके से बाल छीनकर पंजाब पुलिस ने तमिलनाडु के खेमे में घुसकर गोल मार कर पंजाब टीम को 1–0 से आगे कर दिया। लगभग 15 मिनट तक तमिलनाडु पुलिस पंजाब के खिलाफ गोल स्कोर करने का भरसक प्रयास करती रही लेकिन गोल नहीं कर पाई। वही पंजाब ने मिले मौके का फायदा उठाते हुए एक और गोल मार कर स्कोर 2–0 कर दिया और पहले हाफ में मैच पर पूरी तरह पकड़ बना ली। सेकंड हाफ में तमिलनाडु ने अपने रिजर्व खिलाड़ियों को अंदर खेलने के लिए उतारा जिन्होंने बेजोड़ खेल दिखाते हुए दूसरे हाफ के  शुरआती कुछ क्षणों में ही 5–5 मिनट के अंतर में 2 शानदार गोल मारते हुए स्कोर को बराबरी पर ला कर खड़ा कर दिया और स्कोर 2–2 कर दिया । सेकंड हाफ में पंजाब पुलिस के खिलाड़ी तमिलनाडु के खेल को समझ ही नही पाए और बेबस नजर आए।
लेकिन फिर बाद में वापसी करते हुए मैच समाप्ति के 5 मिनट पहले एक और गोल मारकर अपनी टीम को विजेता बना दिया।
इस तरह पंजाब की टीम ने 3–2 से कश ट्रॉफी ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम लिया।
आज के फाइनल और समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद  सुधीर गुप्ता,  एस पी अनुराग सुजानिया, नारकोटिक्स चीफ चंदा मैडम, एमपीएफए सेक्रेटरी श्री अमित रंजन देब, एआईएफएफ सदस्य श्री एच ओ नकवी, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रामादेवी गुर्जर, जिला खेल अधिकारी श्री विजेंद्र देवड़ा, पूर्व विधायक श्री यशपाल सिंह सिसौदिया,  भाजपा जिलाध्यक्ष श्री नानालाल अटोलिया, दोनो दिवंगत खिलाड़ियों के पिताजी श्री रघुवीर सिंह मसराम और श्री परमानंद गिरवाल आदि उपस्थित थे।
प्रथम पुरस्कार में पंजाब पुलिस को विजेता ट्रॉफी के साथ 121000/–नकद दिए गए। उपविजेता को उपविजेता ट्रॉफी के साथ  71000/– नकद दिए गए।
मन ऑफ द मैच, मन ऑफ द सीरीज और सर्वश्रेष्ठ फॉरवर्ड का खिताब पंजाब के खिलाड़ी सरबजीत सिंह को दिया गया। सर्वश्रेष्ठ स्कोर का ईनाम तमिलनाडु के मुनीश वारन को दिया गया, सर्वश्रेष्ठ मिडफील्डर तमिलनाडु केखिलादी बालामुरूगण  दिया गया, सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर तमिलनाडु के खिलाड़ी राजीव को दिया गया।
आज के कार्यक्रम का संचालन श्री मेहुल अग्रवाल ने किया और आभार श्री गोपाल तनान ने व्यक्त किया।
क्लब समिति ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए नगर पालिका, खेल एवम युवा कल्याण विभाग, गुप्ता कंस्ट्रक्शन, अजय पाटीदार ठेकेदार, पीडब्ल्यूडी, पुलिस प्रशासन, बसंत शर्मा (जनपद अध्यक्ष) का आभार माना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}