मंदसौरमंदसौर जिला
नवांकुर संस्था ने स्कूल में नशा मुक्ति की शपथ दिलाई

मन्दसौर। मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद मंदसौर के जिला समन्वय श्री तृप्ति बैरागी के निर्देशन में मंदसौर विकासखंड जन अभियान परिषद से चयनित नवांकुर संस्था सेक्टर रेवासदेवड़ा की नवांकुर संस्था पारेश्वर युवा ग्राम विकास समिति नौगांव संस्था के प्रतिनिधि रतन लाल चौहान के मार्गदर्शन में प्राथमिक विद्यालय नौगावा में बच्चों को नशे से दूर रहने की और नशे से होने वाले नुकसान के बारे में बताया और नशा मुक्ति की शपथ दिलाई कार्यक्रम में प्रियदर्शन सामाजिक सेवा संस्था के दिनेश सोलंकी ने बच्चों को बाल विवाह बाल मजदूरी बाल जीवन शोषण के बारे में कानूनी जानकारी दी और जिला विधिक प्राधिकरण मंदसौर की पीएलवी उषा सोलंकी ने गुड टच बेड टच के बारे में बच्चों को जानकारी दी कार्यक्रम में उपस्थित प्रधान अध्यापक सुरेंद्र सिंह सिसोदिया ,पंकज जोशी, भागीरथ कुमावत , बीएसडब्ल्यू की छात्रा पायल चौहान एवं स्कूल के सभी छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।