सुवासरामंदसौर जिला
देवरिया विजय में मालवी मेहर समाज का नववर्ष मिलन समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ पाटीदार ने सहभागीता की
सुवासरा- तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत देवरिया विजय में मालवी मैहर समाज का नव वर्ष वह दीपावली मिलन समारोह का आयोजन शंभू लाल केलवा के फार्म हाउस पर समाज बंधुओ ने एक दूसरे को गले लगा कर मनाया वही मंदसौर जिला पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ विजय पाटीदार ने सभी मालविय समाज के बंदूवो को शुभकामना दी कार्यक्रम मे सहभागिता रखने वाले ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कृपाल सिंह सोलंकी तरनोद कांग्रेस के अजा ब्लॉक अध्यक्ष व पूर्व विधायक शिक्षक तुलसीराम मेहर मोहन राठौर देवरिया विजय, देवीलाल केलवा , आदि समाजजन उपस्थित थे उक्त आशय की जानकारी रोडुलाल मेहर मेहरकंस्ट्रक्शन जिला उपाध्यक्ष ने एक्सप्रेस नोट के माध्यम से दी।