मंत्री रहते हुए जो काम किया उससे भी ज्यादा ताकत के साथ विधायक रहते हुए विकास के कार्य करूंगा -विधायक डंग
////////////////////////////////
2900 वोटो की लीड के लिए शामगढ़ की जनता का धन्यवाद
शामगढ़- मंत्री रहते हुए जो काम किया उससे भी ज्यादा ताकत के साथ विधायक रहते हुए विकास के कार्य करूंगा उक्त विचार पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक हरदीप सिंह डक ने आज शामगढ़ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मंच से कहीं
शामगढ़ से हरदीप सिंह ने नवीन कैलेंडर वर्ष की शुरुआत करते हुए सब्जी मंडी से शामगढ़ नाका तक बनने वाले डिवाइडर रोड के भूमि पूजन वार्ड नंबर 2 के नाली निर्माण के भूमि पूजन एवं कानहा मांगलिक से आशीर्वाद रिजॉर्ट तक बने सीसी रोड के लोकार्पण करते हुए बात कही आपने कहा कि मंत्री रहते हुए जो कार्य किए हैं उससे भी ज्यादा ताकत के साथ विधायक रहते हुए में विकास कार्यों में सहयोग करता रहूंगा डक ने शामगढ़ से 2900 वोटो की लीड के लिए भी नगर की जनता का धन्यवाद दिया लोकार्पण के दौरान मंच पर विधायक हरदीप सिंह डक नपा अध्यक्ष श्रीमती कविता नरेंद्र यादव उपाध्यक्ष डाली बाई गोपाल जोशी मण्डल अध्यक्ष धीरज सांघवी मंडल महामंत्री ईश्वर गुर्जर पूर्व मंडल अध्यक्ष बलवंत सिंह पवार पिछड़ा मोर्चा जिला महामंत्री नंदू कुमावत उपस्थित थे
मंच संचालन मंडल महामंत्री ईश्वर गुर्जर ने किया आभार सीएमओ सुरेश यादव ने माना लोकार्पण के दौरान जलकल सभापति बंटी अशक पार्षद कृष्णा नवीन फरक्या पार्षद सीताबाई दीपक जांगड़े पार्षद सिंटू धामुनिया मंजू रत्नावत राजा पाल सलोनी पाल वरिष्ठ पत्रकार राधेश्याम वेद (महान)भाजपा नेता दिलीप प्रजापति दिनेश खाती पटेल मंगल खाती पटेल गोपाल पटेल अमित चौधरी स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर मनोज चौधरी समाजसेवी शिवजी धनोतिया अरूण कासट एस कुमार रत्नावत सोनू पुरस्वानी पदम नारायणपाल नगरवासी व पत्रकार उपस्थित रहे।