आध्यात्मनीमचमध्यप्रदेश

दुआओं से होता जीवन का उद्धार-सविता बहन

नये साल की पूर्व संध्या पर राम नाम के साथ जरूरतमंदों को बांटे कम्बल

एडीएम व ब्रम्हाकुमारी बहनों के हाथों एनएसएसजी का सराहनीय कार्य

नीमच, निप्र। नगर समस्या एवं सुझाव ग्रुप की एनएसएसजी के तत्वाधान में नववर्ष 2024 की पूर्व संध्या पर दुआ दम्पत्ती के सहयोग से ग्रीन बेल्ट पर गरीब, विकलांग, विधवा, नि:सहाय लोगों तथा ट्रामा सेंटर व भादवामाता दरबार में स्वस्थ्य होने आये मरीजों के बीच नये कंबल का वितरण किया गया।
अभियान की शुरुआत ग्रीन बेल्ट गार्डन पर पहुंचे जरूरतमन्दों को एडीएम नेहा मीना तथा ब्रम्हाकुमारी विश्वविद्यालय की बहन सविता दीदी श्रुति दीदी एवं बीके सुरेन्द्र भाई के हाथों कम्बल बांटकर की गई।
इस दौरान ग्रुप एडमिन विवेक खण्डेलवाल सोनू ने कहा कि गरीब, नि: सहाय दिव्यांग, विधवा और जरूरतमंद जो आर्थिक तंगी के कारण ठंड से बचाव के लिए अपने लिए गर्म कम्बल नहीं खरीद सकते हैं वैसे लोगों को चिह्नित कर उनके उच्च गुणवत्ता वाले गर्म कम्बल बांटे गये।
आयोजन में बतौर अतिथि पहुंची एडीएम नेहा मीना ने कहाकि नीमच के लोगो मे सहयोग व परोपकार की भावना है। अच्छे कार्य के लिए लोग उत्साह से भाग लेते है। आज का आयोजन बहुत ही सराहनीय है। एनएसएसजी ग्रुप द्वारा प्रदत्त गरम कपड़े व कम्बल बेहद जरूरी है ठण्ड से बचाव के लिए। प्रशासन अपने स्तर पर तो कार्य करता ही है पर समाजसेवी संस्थाओ की भागीदारी से कार्य को ओर अधिक गति मिलती है।
आयोजन में पधारी ब्रम्हाकुमारी सविता बहन ने कहा कि समाजसेवा के कार्य मे कोई सहयोग देता है कोई साथ देता है और कोई विस्तार करता है पर मूल भाव तो लेने देने का होता ही है पर सबसे ज्यादा आपकी जो कमाई हो रही है वो दुआओं की है। दुआएं मिलने से मनुष्य के जीवन का उद्धार हो जाता है।  एनएसएसजी ग्रुप द्वारा परोपकार के काम कर दुआएं कमा रहे है दूसरों को दुआएं दे रहे है। ये जीवन मे बहुत बड़ी प्रॉपर्टी के रूप में काम आएगी। सविता दीदी ने कहा कि तन के साथ साथ मन भी शांत होना चाहिए।
इस अवसर पर बीके सुरेंद्र भाई ने कहाकि माना जाता है कि ॐ ब्रम्हांड की ध्वनि है साथ ही ॐ का अर्थ शांति और प्रेम है। ऊँ के उच्चारण से शारीरिक मानसिक आध्यात्मिक और बौद्धिक शांति मिलती है।
ग्रुप एडमिन खण्डेलवाल ने बताया कि ग्रुप के सदस्य मनोज दुआ व तृप्ति दुआ के सहयोग से ग्रीन बेल्ट पर मौजूद लगभग 60 से अधिक महिला एवं पुरुषों को कम्बल प्रदान किये गए।  फिर रात्रि में जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती मरीज को राम राम का नाम लेकर व महामाया भादवामाता के दरबार पहुंच लकवाग्रस्त भक्तों को माता रानी के जयकार के साथ नये कम्बल उड़ाये गए।
इस अभियान में मुख्य रूप से ब्रम्हाकुमारी श्रुति बहन, ग्रुप एडमिन विवेक खण्डेलवाल, दिनेश मनावत, संजय श्रीवास्तव, सौरभ भट्ट, बीड़ी वैष्णव, नरेन्द्र तिवारी, जिम्मी शर्मा, पंडित राकेश शास्त्री, रानी राणा, आशा सांभर, अर्चना तिवारी, शोभा शर्मा, अमन चौहान, किरण तिवारी का सराहनीय सहयोग प्राप्त हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}