नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 02 जनवरी 2024

////////////////////////////////////////

जिले में अत्‍यावश्‍यक सेवाएं प्रभावित ना हो-श्री जैन
कलेक्‍टर एवं एसपी ने बस, ट्रक एसोशिएशन के साथ की बैठक

नीमच 1 जनवरी 2024, कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन एवं पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार तोलानी, एडीएम सुश्री नेहा मीना व्‍दारा जिले के बस ऑपरेटर यूनियन, ट्रक ऑपरेटर यूनियन, गैस ऐजेंसी संचालकों, पेट्रोल, डीजल पम्‍पसंचालकों, ऑटो यूनियन के पदाधिकारियों के साथ सोमवार को कलेक्‍टर कार्यालय नीमच में बैठक आयोजित करचर्चा की।
इस बैठक में कलेक्‍टर एवं एसपी ने कहा कि वाहन चालकों की प्रस्‍तावित हडताल के मद्देनजर आवश्‍यकसेवाएं प्रभावित ना हो, इसका भी ध्‍यान रखा जाये। वाहन चालक संघ की मांगे प्रशासन के ध्‍यान में है, व उनपर विचार करने के लिए शासन का ध्‍यान आकृष्‍ट कराया जा रहा है।कलेक्‍टर ने अपील की है, कि हडताल के कारण अत्‍यावश्‍यक चिकित्‍सा सेवाएं, एम्‍बुलेंस सेवाएं, लोकपरिवहन, अत्‍यावश्‍यक सेवाएं जैसे, दूध, फल, सब्जियों और पेट्रोल, डीजल दवाईयों आदि की आपूर्ति प्रभावित नाहो, इसका भी विशेष ध्‍यान रखा जाना चाहिए।
कलेक्‍टर एवं एसपी ने सभी से जिले में अत्‍यावश्‍यक सेवाएं, चिकित्‍सा सेवाएं, लोक परिवहन एवंएम्‍बुलेंस सेवाएं आदि के सुचारू संचालन में सभी से सहयोग की अपील की है।बैठक में बस ऑपरेटर्स ऐसोशिएशन के संरक्षक श्री मुकेश गुप्‍ता, श्री चंचल बाहेती, गैस ऐसोशिएशन के श्रीश्‍याम नरेडी, पेट्रोल, डिजल पम्‍प यूनियन के श्री महेन्‍द्र भटनागर, ट्रक ऑपरेटर एसोशिएशन के श्री विरेन्‍द्रगुर्जर, ऑटो युनियन श्री रमेश राठौर आदि सभी ने प्रशासन को हर सम्‍भव सहयोग का विश्‍वास दिलाया। बैठकमें खाद्य आपूर्ति अधिकारी श्री आर.एन.दिवाकर एवं अन्‍य अधिकारी तथा इंडियन ऑइल एवं बीपीसीएल केप्रतिनिधि भी वर्चुअली मौजुद थे।

=================

कलेक्‍टर ने की सभी वाहन चालकों से अपील,
अत्‍यावश्‍यक सेवाएं प्रभावित ना करें

नीमच 1 जनवरी 2024, कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने की जिले के सभी ट्रक व यात्री बसों के वाहन चालकों से अपील की है, कि वे अत्‍यावश्‍यक लोक परिवहन सेवाएं, यात्रायात सेवाएं, चिकित्‍सा सेवाएं, एम्‍बुलेंस, दुध,सब्‍जी, फल, खाद्य सामग्री, पेट्रोल, डीजल की आपूर्ति सुचारू रूप से सम्‍पादित करवाने में प्रशासन को सहयोगप्रदान करें। जिससे कि आमजनों को कोई असुविधा का सामना ना करना पडे।कलेक्‍टर श्री जैन ने अपील में कहा कि केंद्र शासन व्‍दारा मोटर व्‍हीकल एक्‍ट में किया गया संसोधनएक अप्रेल 2024 से लागू होगा। उसका तत्‍काल कोई प्रभाव नहीं है। वाहन चालक इससे ना घबराये। अपनादैनिक कार्य नियमित रूप से सुचारू रूप से करें। वाहन चालकों व्‍दारा की जाने वाली मांगो को शासन को प्रेषितकिया जा रहा है। शासन व्‍दारा उचित निर्णय इस पर लिया जायेगा।

=====================

दो आरोपियों को थाना हाजरी का आदेश

नीमच 1 जनवरी 2024,जिला मजिस्‍ट्रेट नीमच श्री दिनेश जैन व्‍दारा म.प्र.राज्‍य सुरक्षा अधिनियम-1990 केतहत अनावेदक प्रदीप पिता दिलीप निवासी वार्ड नम्‍बर-3, शास्‍त्री मार्ग जावद जिला नीमच, थाना जावद कोसदाचार बनाये रखने के लिए 3 माह तक सप्‍ताह में दो दिन एवं अनावेदक अंकितसिंह पिता राजेन्‍द्रसिंहराजपूत निवासी विवेकानंद मार्ग बघाना नीमच, थाना बघाना को सदाचार बनाये रखने के लिए 3 माह तक सप्‍ताह में एक दिन (थाना प्रभारी व्‍दारा निश्चित दिन) थाना हाजरी का आदेश जारी किया गया है।

====================

कोई भी पात्र व्यक्ति जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित ना रहे – सुधीर गुप्ता
सांसद गुप्ता ने ग्राम देवरी में विकसित भारत संकल्प यात्रा में सहभागिता की

मंदसौर – सांसद सुधीर गुप्ता ने संसदीय क्षेत्र की मल्हारगढ़ विधानसभा के ग्राम देवरी में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद किया। इस अवसर पर सांसद गुप्ता ने ग्रामवासियों को विकसित भारत बनाने की शपथ भी दिलाई।
इस अवसर पर सांसद गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर विकसित भारत निर्माण का संकल्प देशवासियों में राष्ट्र की प्रगति व प्रतिष्ठा के अभ्युदय का विश्वास बना है। आज भारत प्रत्येक क्षेत्र में अभूतपूर्व उपलब्धियाँ अर्जित कर रहा है। युवा, महिला, किसान और गरीब को सशक्तिकरण और स्वावलंबन प्रदान करने को समर्पित यह संकल्प यात्रा जन-जन के नवजागरण का संदेश बनी है। सांसद गुप्ता ने विकसित भारत संकल्प यात्रा की जानकारी देते हुए बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन ही इसलिए किया गया है ताकि अगर किसी पात्र व्यक्ति को लाभ नहीं मिल रहा तो इस यात्रा के दौरान वह अपना पंजीकरण कराकर योजना का लाभ ले सकता है।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सामंतसिंह भाजपा के वरिष्ठनेता पूर्व सरपंच  देवीलाल धनगर, जनपद सदस्य बंशीलाल धनगर, सरपंच भारत चौहान, बुथ अध्यक्ष बद्रीलाल धनगर,  विष्णु पाटीदार,  गोविंदसिंह सहित अधिकारी कर्मचारीगण एवं ग्रामवासी उपस्थित थे ।

=================

कलेक्टोरेट में नव वर्ष के प्रथम दिवस राष्‍ट्रगॉन, म.प्र.गॉन एवं वन्‍दे मातरम का गायन हुआ

नीमच 1 जनवरी 2024,जिला कलेक्‍टर कार्यालय नीमच में सामुहिक राष्‍ट्रगॉन एवं वंदेमातरम के गायनसे नववर्ष में कार्यो की शुरूआत हुई। राष्‍ट्रगॉन एवं वन्‍देमातरम का गायन कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन,एडीएम सुश्री नेहा मीना, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, सुश्री प्रिती संघवी, डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री संजीवसाहू, सुश्री किरण आंजना, एसडीएम नीमच डॉ.ममता खेडे की उपस्थिति में हुआ।
इस अवसर पर कलेक्‍ट्रेट भवन स्थित सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों ने सामुहिक रूप सेराष्‍ट्रगॉन एवं वंदे मातरम एवं म.प्र.गॉन का गायन किया। तदपश्‍चात शासकीय कार्यो की शुरूआत कीगई। कलेक्‍टोरेट, राजस्‍व, भू-अभिलेख, श्रम, आदिम जाति कल्‍याण, आबकारी, खनिज, शिक्षा, कोषालय,पुलिस विभाग, जिला जनसम्‍पर्क, शहरी विकास अभिकरण सहित विभिन्‍न विभागों के अधिकारी- कर्मचारीगण उपस्थित थे।

==================

कलेक्‍टर श्री जैन ने बेस्‍ट एम्‍पलाई ऑफ दी मंथ पुरस्‍कार से किया अधिकारी-कर्मचारी को किया सम्‍मानित

नीमच 1 जनवरी 2024, कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन द्वारा अधिकारी-कर्मचारियों को प्रोत्‍साहित करने के‍ लिए बेस्‍ट एम्‍लाई ऑफ दी मंथ पुरस्‍कार योजना के माह दिसम्‍बर-2023 में उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वाले 19अधिकारी-कर्मचारियों को बेस्‍ट एम्‍पलाई ऑफ दी मंथ पुरस्‍कार का वितरण कलेक्‍टोरेट कार्यालय परिसरनीमच में किया गया।
कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन, सुश्री नेहा मीना ने कलेक्‍टोरेट में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्‍नीसअधिकारी-कर्मचारियों को बेस्‍ट एम्‍पलाई ऑफ दी मंथ के पुरस्‍कार वितरण समारोह में किसासनकल्‍याण तथा कृषि विकास विभाग के सहायक ग्रेड-3 श्री उमेश यादव, शिक्षा विभाग के स.ग्रे.-3 श्री दिपकटेलर, श्री लालचवंद गणावा, पुलिस विभाग के प्र.आर.58 श्री ज्ञानचंद यादव, प्र.आर.146 श्री रामपंगत,प्र.आर.451 श्री लक्‍की शुक्‍ला, जिला पंचायत के सचिव ग्राम पंचायत अमावली जागीर के श्री अशोक जैन,ग्राम पंचायत माण्‍डा जावद के श्री गोपाल प्रसाद टेलर, सचिव ग्राम पंचायत दुरगपुरा मनासा के श्री विष्‍णुमालवीय, कलेक्‍टर कार्यालय डूडा के दैनिक श्रमिक श्री गौरव आचार्य कुकडेश्‍वर, राजस्‍व विभाग के पटवारीश्री अनुराग पाटीदार, राजस्‍व विभाग मनासा के डाटा एन्‍ट्री ऑपरेटर श्री धमेन्‍द्र ग्‍वाला, उपखण्‍ड नीमचके पटवारी श्री कैलाश पाटीदार, पटवारी श्री पंकज श्रीवास्‍तव, रतनगढ के स.ग्रे.3 श्री विजय सिंह राजपूत, एवंसिंगोली के सहायक ग्रेड-3 श्री राजेश बैरागी को शासकीय कार्यो के क्रियान्‍वयन में उत्‍कृष्‍ट कार्य करने परबेस्‍ट एम्‍पलाई ऑफ दी मंथ के पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया।

============================

संबंधित अधिकारी ई-जनसुनवाई में अद्यतन जानकारी के साथ उपस्थित हो-कलेक्टर
कलेक्‍टर श्री जैन ने की ई-जनसुनवाई- जावद क्षेत्र की 5 ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों से हुए रूबरू
नीमच 1 जनवरी 2024, कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में ई-जनसुनवाई करते हुए, जावद जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायत सुवाखेडा, पालराखेडा, बरखेडा कामलिया, उपरेडा एवं मोडी सेवीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्‍यम से संवाद कर, ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उनका निराकरण करने केनिर्देश संबंधित जिला अधिकारियों को दिए।कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने निर्देश दिए, कि ई-जनसुनवाई से संबंधित ग्राम पंचायतों की अद्यतनजानकारी के साथ अधिकारी उपस्थित होना सुनिश्चित करें। ई-जनसुनवाई में पालराखेडा, बरखेडा कामलियाके ग्रामीणों ने नीमच मण्‍डी में लहसुन को ट्रेक्‍टर ट्रॉली से विक्रय न कर, जमीन पर ढेर लगा कर विक्रयकी मांग की,जॉब कार्ड का लंबित भुगतान नही होने पर भुगतान करवाने, अधुरी आंगनवाडी की बाउण्‍ड्रीवालनिर्माण करवाने, पात्र हितग्राही को समग्र आईडी से राशन वितरण करने संबंधी सुझाव दिए।कलेक्‍टर श्री जैन ने अधिकारियों को निर्देश दिए, कि जीर्णशीर्ण आंगनवाडी के प्रस्‍ताव बनाकरप्रस्‍तुत करें। जिससे, कि डिस्‍मेन्‍टल कर, नवीन भवन बनाया जा सके। कलेक्‍टर श्री जैन ने कहा, किगॉवों में टयूबवेल, कुएं आदि खुले न रहे, उन्‍हे शीघ्र ढकवाएं, ताकि घटना दुर्घटना की आंशका ना हो।आयुष्‍मान कार्ड बनाने, उन्‍हे वितरण कर,पोर्टल पर दर्ज करवाये। इसी तरह उज्‍जवला योजना, स्‍वामित्‍वयोजना, ग्राम को टी.बी.मुक्‍त करवाने, टीकाकरण, आयुष्‍मान कार्ड, आभाआईडी, दिव्‍यांग पेंशन, केवायसी,श्रमिक कार्ड, राशन वितरण, पीएम किसान एवं सीएम किसान योजना आदि की जानकारी प्राप्‍तकर,अधिकारियों को निर्देश दिए, कि  निर्धारित कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण करवाये।

=============

सांसद एवं विधायकगणों ने दी नव वर्ष की शुभकामनाए और बधाई

नीमच -क्षेत्रीय सांसद श्री सुधीर गुप्ता,विधायक जावद श्री ओमप्रकाश सखलेचा , विधायक नीमच श्री दिलीप सिंह परिहार एवं विधायक मनासा श्री अनिरुद्ध मारू तथा जिलापंचायत अध्यक्ष श्री सज्जन सिंह चौहान ने जिले वासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं एवं बधाईदी है सांसद एवं विधाय‍कगणों ने अपने बधाई संदेश में कहा है कि यह वर्ष सभी के जीवन मेंसुख समृद्धि के साथ नई ऊर्जा का संचार करेगा। नव वर्ष में हम स्वस्थ और समृद्ध मध्यप्रदेशके सपने को साकार करेंगे।
जनप्रतिनिधियों ने कहा है कि आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की दिशा में हमारा मध्यप्रदेश विकासके नए पड़ाव तय करते हुए निरंतर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि बीते वर्ष की तरह इस वर्षभी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की आत्मनिर्भर संरचना के अनुरूप मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव केनेतृत्व में प्रदेश अंत्योदय से आत्म-निर्भर तक के सफर में तेजी से आगे बढ़ेगा।

================

कलेक्‍टर एवं एसपी ने दी नववर्ष की शुभकामनाएं

नीमच – कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन एवं एसपी श्री अमित कुमार तोलानी ने जिले वासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं एवं बधाई दी है। कलेक्‍टर एवं एसपी ने अपने बधाई संदेश मेंकहा है कि यह वर्ष सभी के जीवन में सुख समृद्धि के साथ नई ऊर्जा का संचार करेगा। नव वर्षमें हम स्वस्थ और समृद्ध मध्यप्रदेश के सपने को साकार करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}