खेल-स्वास्थ्यनीमचमध्यप्रदेश
नीमच जिला प्रेस क्लब ने 45 रनों से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया
///////////////////////////////////////
जिला पुलिस प्रशासन के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आज होगा समापन
सीआरपीएफ, पुलिस विभाग, नीमच जिला प्रेस क्लब, एसएएफ पहुंची सेमीफाइनल में
नीमच । जिला पुलिस प्रशासन नीमच के तत्वावधान में 31 दिसंबर रविवार से दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ पुलिस लाइन स्थित खेल मैदान परिसर में हुआ।
पहला मैच सीआरपीएफ विरुद्ध होमगार्ड के बीच हुआ जिसमें सीआरपीएफ विजेता रही। दूसरा मैच पुलिस विभाग विरुद्ध राजस्व विभाग के बीच हुआ जिसमें पुलिस विभाग विजेता बनी। तीसरा मैच नीमच जिला प्रेस क्लब विरुद्ध अभिभाषक इलेवन के बीच हुआ। जिसमें नीमच जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष श्याम गुर्जर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। नीमच जिला प्रेस क्लब की और से अक्षय दीवान ने शतकीय पारी खेलते हुए 134 रनों की धुआधार बल्लेबाजी कर टीम का स्कोर 170 रनों तक पहुंचाया। नीमच जिला प्रेस क्लब ने 10 ओवरों में 4 विकेट पर 170 रनों का लक्ष्य अभिभाषक इलेवन को दिया। जिसका पीछा करने उतरी अभिभाषक इलेवन 10 ओवरों में 125 रन ही बना सकी। यह मैच नीमच जिला प्रेस क्लब ने 45 रनों से जीतकर सेमीफायनल में प्रवेश किया। आज मंगलवार 1 जनवरी को नीमच जिला प्रेस क्लब का मैच सीआरपीएफ से होगा। इसी तरह रविवार को चौथा मैच नगरपालिका नीमच विरुद्ध एसएएफ के बीच खेला गया जिसमें एसएएफ विजेता रही। आज सोमवार को सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली टीमों में सीआरपीएफ, नीमच जिला प्रेस क्लब, पुलिस विभाग, एसएएफ की टीमें रही जिनके बीच रोमांचक मैच खेले जायेंगे। रविवार को खेले गए सभी विजेता टीमों के मैन ऑफ द मैच रहे खिलाड़ियों को मैच समाप्ति पश्चात मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया।
आज सोमवार को पहले सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा जिसमे जो टीम विजेता बनेगी उन टीमों के बीच आज ही फाइनल मैच खेला जायेगा। मैच में शानदार कामेंट्री जा रही है जो आकर्षण का केंद्र बनी रहती है। पुलिस विभाग द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में शानदार खेल मैदान के साथ ही खेल की अंपायरिंग व खेल नियम की खिलाड़ियों ने सराहना की है।