हिंदी गाना तेरे नाम का पोस्टर हुआ रिलीज
31 दिसंबर को होगी इस गाने की डिजिटल रिलीजिंग
हिंदी गाना तेरे नाम का पोस्टर रिलीज हो गया है। इस गाने की डिजिटल रिलीजिंग 31 दिसंबर को होगी। विंध्य में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, यहाँ की प्रतिभाओं ने प्रदेश में ही नहीं बल्कि देश स्तर पर भी विंध्य का नाम रोशन किया है। कहते हैं प्रतिभाएँ परिस्थितियों की मोहताज नहीं होती। इसी का जीता जागता उदाहरण है विंध्य के रीवा जिले के गुढ़ कस्बा निवास शिवा गुप्ता [ शिवा दादा ] के नाम से यूट्यूब पर फेमस है। कला के क्षेत्र में भी शिवा अपना दम–खम दिखा रहे है। डिजिटल प्लेटफार्म में मनोरंजन वीडियो, लव स्टोरी और व्लॉग वीडियो बनाने के साथ ही अब तेरे नाम लव स्टोरी एल्बम बनाया है। जो शिवा के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से शाल के अंतिम दिन को शाम 7 बजे रिलीज होने वाला है। बता दें की गाना तेरे नाम लव स्टोरी के वीडियो में मुख्य कलाकार के तौर पर रेशमी सिंह, शिवा दादा पोस्टर एडिटिंग सलमान भाई, वीडियो एडिटर प्रभाकर विश्वकर्मा, डायरेक्टर सलमान भाई, जीतू, रोहित, कैमरामैन अक्षय के साथ कई कलाकार शामिल हैं। यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम आईडी शिवा दादा के नाम से है।