मंदसौर जिलासीतामऊ
दशनामी गोस्वामी समाज द्वारा स्वेच्छिक़ सहयोग करने पर किया सम्मान
सीतामऊ -नगर में आयोजित दो दिवसीय भगवान श्री दत्तात्रेय जन्मोत्सव निमित्त आयोजन में विगत एक माह से स्वेच्छिक़ सहयोग कर प्रचार प्रसार व जन सम्पर्क को बढ़ाने के साथ समाज जागरण के कार्य को बढ़ाकर कार्यक्रम मे निःशुल्क सेवा देने वाले क्षेत्र के पत्रकार देवीदास बैरागी का दशनामी गोस्वामी समाज सीतामऊ द्वारा भगवान श्री दत्तात्रेय जी की तस्वीर भेट कर सम्मानित किया गया इस अवसर पर गोस्वामी समाज के सीतामऊ मण्डल के अनेको पदाधिकारी भी उपस्थित थे साथ ही कार्यक्रम में सहयोग करने वाले प्रिंट,इलेक्ट्रॉनिक मीडिया,,पुलिस प्रशाशन,, सीतामऊ नगर परिषद,,सीतामऊ नगर के सामाजिक,धार्मिक,व्यापारिक संघठनो के साथ पोरवाल समाज का भी गोस्वामी मण्डल सीतामऊ द्वारा आभार एवम धन्यवाद व्यक्त किया गया।