व्यू ऑफ़ मुरादाबाद की एंबेसडर बनी डॉ नम्रता जैन
[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]
उत्तर प्रदेश के तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के शिक्षा संकाय की सहा० अध्यापिका डॉ नम्रता जैन को व्यू ऑफ़ मुरादाबाद का एंबेसडर नियुक्त किया गया।
एक बयान में चलो कुछ न्यारा करतें हैं फाउंडेशन के संचालक मंडल अध्यक्ष तथा व्यू ऑफ मुरादाबाद के एडिटर राघव चंद्र नाथ जिन्होने भारत सरकार के आइ.एस.बी.एन (इंटरनेशनल स्टैण्डर्ड बुक नंबर) एजेंसी से एडिटर के रूप में 830 से भी ज्यादा आइ.एस.बी.एन नंबर 15 दिन के भीतर लिए जो कि व्यू ऑफ़ इंडिया को दर्शाते है जिसमे व्यू ऑफ़ मुरादाबाद की एंबेसडर बनी डॉ नम्रता जैन को बनाते हुए कहा कि व्यू ऑफ़ मुरादाबाद एक ऐसा बुक है जिसमें मुरादाबाद के फेमस प्लेस, हिस्टोरिकल प्लेस, टूरिस्ट प्लेस, फेमस फूड, इत्यादि के बारे में लिखा जाएगा इस बुक में स्टूडेंट को लिखने के लिए मौका दिया जाएगा तथा कॉलेज, यूनिवर्सिटी के लेक्चरर, प्रोफेसर सभी अपने अपने लेख दे सकते है ज्ञात हो मुरादाबाद देश भर में तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी की प्रसिद्दि के कारण शिक्षा नगरी एवं पीतल के व्यवसाय के कारण पीतल नगरी से भी विश्वविख्यात है
एंबेसडर बनने पर डॉ नम्रता जैन को सीकेएनकेएच फाउंडेशन ऑथर कमेटी के चेयरपर्सन डॉ सबिता मिश्रा, सीकेएनकेएच हिंदी साहित्य समिति के वाइस प्रेसिडेंट डॉ मुक्ता गोयाल, तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के एन एस एस समन्वयक डॉ रत्नेश जैन एवं सीकेएनकेएच बांग्ला साहित्य समिति के अध्यक्षा डॉ नीता मित्रा ने तथा विश्व के अनेक कॉलेज, यूनिवर्सिटी के अध्यापक- अध्यापिका, प्रिंसिपल, वाइस चांसलर ने शुभकामनाएं दी।