
==================
असम के हैलाकंदी जिले के कैटलिचेरा क्षेत्र के राधामाधव एसएचजी के सदस्यों के साथ समाज सेवी राघव चंद्र नाथ ने बातचीत की एवं सदस्यों द्वारा किया जाने वाला न्यू इनीशिएटिव के बारे में भी चर्चा किया एवं बेहतर बनाने का तरीका सदस्यों को बताया।
राघव चंद्र नाथ महिला सशक्तिकरण पर कार्य कर रहे हैं। राघव चंद्र नाथ जगह जगह जाकर महिला सशक्तिकरण के लिए शिविर चला रहे हैं।उनका कार्य कि सराहना किया तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के राष्ट्रीय सेवा योजना कोऑर्डिनेटर डॉ रत्नेश कुमार जैन ने।