गरोठ महाविद्यालय में कम्प्यूटर हार्डवयर एवं सॉफ्टवयर स्किल का प्रशिक्षण प्रारंभ

====================
गरोठ- मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना प्रकोष्ठ के अंतर्गत शासकीय महाविद्यालय गरोठ में अल्पावधि रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण “कंप्यूटर हार्डवेयर एंड सॉफ्टवेयर स्किल” विषय पर प्रशिक्षण शुरू किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. नंदकिशोर धनोतिया एवं वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. एच. एस. गौड़, डॉ. प्रकाश परमार व डॉ. अशोक बैरागी द्वारा मां सरस्वती का पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इसके पश्चात प्रोफेसर एन.के. धनोतिया एवं कैरियर मार्गदर्शन योजना प्रभारी प्रो. कर्ण सिंह जाट द्वारा प्रशिक्षण के बारे में विस्तार से बताया गया। 30 दिन के इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिदिन 2 घंटे कंप्यूटर हार्डवेयर एंड सॉफ्टवेयर स्किल का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण पूर्ण होने के उपरांत विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। कार्यक्रम में महाविद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा और अंत में कार्यक्रम का आभार डॉ. यशवंत व्यास द्वारा व्यक्त किया गया।