
=========================
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
किशनगढ़ ताल -उज्जैन में होने वाले पोरवाल समाज के दो दिवसीय युवक युवती परिचय सम्मेलन एवम विशाल भजन संध्या के लिए सर्वप्रथम पोरवाल युवा संगठन की पूरी टीम के साथ बाबा महांकांल और रिद्धि सिद्धि के दाता गणपति महाराज के दर्शन किए और साथ ही कार्यक्रम के सफल आयोजन की कामना की साथ ही पोरवाल समाज उज्जैन के अध्यक्ष श्री राजेश मजावदिया के नेतृत्व में अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गोविंद पोरवाल , संगठन के पूर्व अध्यक्ष श्री राजेंद्र संघवी , राष्ट्रीय सचिव श्री जितेन्द्र काला , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री नरेंद्र उदिया , उपाध्यक्ष श्री अशोक पोरवाल , प्रदेश अध्यक्ष श्री अशोक मजावदिया , उज्जैन पोरवाल समाज के मनोज पोरवाल , विनय पोरवाल , राजा पोरवाल , पंकज पोरवाल , रितेश पोरवाल , और सभी वरिष्ठजनों की मौजूदगी में कार्यकम स्थल का जायजा लिया एवम अधिक से अधिक समाजजन को परिचय सम्मेलन में आने का निवेदन किया उपरोक्त जानकारी अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन के राष्ट्रीय सचिव जितेन्द्र काला आलोट द्वारा दी गई।