कुकड़ेश्वर ग्रामीण डाक कर्मचारी संघ के द्वारा प्रदर्शन किया गया

============================
राजू पटेल
कुकड़ेश्वर -नगर में अखिल भारतीय ग्रामीण डाक कर्मचारी संघ के तत्वदान में अनिश्चितकालीन हड़ताल को लेकर कर्मचारियों के द्वारा नारेबाजी लगाकर विरोध प्रदर्शन किया विरोध प्रदर्शन करते वक्त मौजूद सुरेश बैरागी पूजा रावत गोपाल अविनाश मांगीलाल दिनेश गोपाल महावीर दास बैरागी फकीरचंद एवं समस्त अखिल भारतीय ग्रामीण डाक कर्मचारी संघ के द्वारा अनिश्चितकाल हड़ताल पर डाक कर्मचारियों के द्वारा कुकड़ेश्वर डाकघर के सामने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन प्रारंभ किया गया नीमच मंदसौर जिला संगठन के कुकड़ेश्वर क्षेत्र से लगे सभी कर्मचारियों के द्वारा एवं पूजा रावत एवं सुरेश बैरागी के द्वारा संयुक्त रूप पत्रकार पटेल को बताया गया है कि हमारे साथ सूत्री मांगे को लेकर अखिल भारतीय ग्रामीण डाक कर्मचारी महासंघ हम पूरे प्रदेश में डाक कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है हमारी प्रमुख मांगे जीडीएस कर्मचारियों को 8 घंटे काम कर्मचारियों को विभागीय कर्मचारियों के सम्मान जीडीएस कर्मचारियों को विभागीय कर्मचारियों के सम्मान एक-एक 2016 से वेतनमान भता का 12 24 36 वर्ष की सेवा पूरी करने पर संगत निर्धन वरिष्ठ नागरिकता बंचिंग के लिए वेतन वृद्धि सभी प्रोत्साहन प्राणियों को समाप्त करना और जीडीएस पर एस द्वारा किए गए सभी कार्यों जैसी आईपीसी आईपीपीबीपीएलआई ग्रामीण डाक जीवन बीमा तथा बचत योग्यताएं और एमजीएनआरईजीएस के उनके कार्यभार मूल्यांकन वर्कलोड में शामिल करना सम्मान कार्य सम्मान वेतन के सिद्धांतों के तहत 5 घंटे के काम के लिए नियोजित नए कर्मचारियों का कार्यभार एवं हमारी सभी मांगे पूरी हो जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाएंगे तब तक अर्थ शीतकालीन हड़ताल करते रहेंगे उक्त जानकारी पूजा रावत ने दी।