समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 13 दिसंबर 2023

////////////////////////////////////////////////////////
चुनाव बाद जिला स्तरीय पहली जनसुनवाई गरोठ में संपन्न
जनसुनवाई में कलेक्टर ने मौके पर ही किया शिकायतों का त्वरित निराकरण
मंदसौर 12 दिसंबर 23/ विधानसभा चुनाव संपन्न होने के पश्चात जिला स्तरीय पहली जनसुनवाई गरोठ विकासखंड में आयोजित की गई। जनसुनवाई के दौरान जितने भी आवेदन आए। उनका कलेक्टर श्रीदिलीप कुमार यादव ने तुरंत मौके पर ही निराकरण किया। ऐसे आवेदन जिनका निराकरण नहीं हो सका।
उसका निराकरण करने के लिए विभाग के अधिकारियों को समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश प्रदानकिए। जनसुनवाई के दौरान सीमांकन करने के मामले, सीमांकन के पश्चात अतिक्रमण हटाने के मामले आए।जिस पर कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सीमांकन के मामलों का तुरंत निराकरण करें।
जमीन अगर सरकारी जमीन है, तो उसको तुरंत अतिक्रमण मुक्त करें। संबंल पंजीयन निरस्त होने के कारण एकशिकायतकर्ता द्वारा आवेदन दिया गया। जिस पर कलेक्टर ने जनपद गरोठ सीईओ को निर्देश दिए कि इसकेलिए एसडीएम कोर्ट में अपील करवाए।
एक किसान द्वारा आवेदन दिया गया कि गेहूं उपार्जन का भुगतान संयुक्त खाते में हो गया है। जिसकीराशि मुझे प्रदान की जाए। जिस पर कलेक्टर ने विभाग के अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि उक्त किसानकी राशि का भुगतान कल तक किसी भी स्थिति में करें। 8 लेन निर्माण के दौरान किसानों को दिए जाने वालेमुआवजे के लिए भी आवेदन दिया गया। स्वामित्व योजना में आवास पट्टा प्राप्त हो इसके लिए शिकायतकर्ताद्वारा आवेदन दिया गया। जिस पर कलेक्टर ने एसडीएम गरोठ को जांच कर पट्टा प्रदान करने के निर्देश दिए।एक महिला द्वारा आवेदन दिया गया कि पीएम आवास अभी तक पूर्ण नहीं हुआ जिसको जल्द पूरा करवायाजाए। जिस पर कलेक्टर ने जनपद सीईओ को निर्देश देते हुए कहा कि पीएम आवास जल्द पूर्ण करें। आवास कोपूर्ण न करने में दोषी व्यक्ति पर कार्यवाही करें। जनसुनवाई के दौरान सभी जिला स्तरीय अधिकारी,विकासखंड स्तरीय अधिकारी, गरोठ एसडीएम, सीईओ मौजूद थे।
==================
शासकीय भूमि आवंटित करने में आपत्ति 19 दिसंबर तक करें प्रस्तुत
मन्दसौर 12 दिसंबर 23/ तहसीलदार तहसील मल्हारगढ़ द्वारा बताया गया कि आवदेक सरपंच ग्रामपंचायत गोगरपुरा द्वारा सर्वे क्रं. 401/3/1 रकबा 22.9300 हे. भूमि खेल मैदान एवं सर्वे क्र. 403 रकबा16.54 हे. भूमि पर गौशाला भूमि आबटन हेतु भूमि आबंटित करने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया है। भूमि आवंटनसंबंधी प्रकरण न्यायालय में कार्यवाही जारी है। इस संबंध में जिस किसी व्यक्ति को आपत्ति हो वह पेशीदिनांक 19 दिसंबर 2023 तक आपत्ति प्रस्तुत कर सकता है।
=================
बाल देखरेख संस्थाओं का पंजीयन कराना अनिवार्य
मंदसौर 12 दिसंबर 23/ जिला बाल संरक्षण अधिकारी महिला एवं बाल विकास अधिकारी द्वाराबताया गया कि देखरेख एवं संरक्षण के जरूतमंद बालकों को संरक्षण प्रदान करने के लिये सभी बाल देखरेखसंस्थाओं का किशोर न्याय अधिनियम 2015 की धारा 41 के तहत पंजीयन कराया जाना अनिवार्य है। जिलेके बाल देखरेख संस्थाएं जो देखरेख एवं संरक्षण के जरूतमंद बच्चें को रख रही है, बगैर रजिस्ट्रेशन केसंचालित न हो। यदि बिना पंजीयन के देखरेख संस्थाएं संचालित हो रही तो वे पंजीयन के लिये प्रस्ताव अधिनियम के प्रावधानों के अनुरूप जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग में प्रेषित करें।
===================
बाबू गेनू ने स्वदेशी के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिये
स्वदेशी जागरण मंच ने अमर शहीद बाबू गेनू का बलिदान दिवस मनाया
इस अवसर पर उपस्थित वक्ताओं ने अमर शहीद बाबू गेनू के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 1 जनवरी 1908 को महाराष्ट्र के पुणे जिले के अंबेगांव तालुका में जन्मे बाबू गेनू ने अंग्रेजों की नींव हिला दी थी। जब बाबू गेनू मुंबई की एक कारखाने में कार्यरत थे, तब वे स्वतंत्रता संग्राम के आंदोलन में बढ़-चढ़कर भागीदारी किया करते थे। एक समय अंग्रेज अधिकारी सार्जेंट विदेशी कपड़ों से भरी ट्रक को बाजार में बेचने जा रहा था, तब बाबू गेनू ने विदेशी कपड़ों का विरोध कर स्वदेशी की अलख जगाई। स्वदेशी के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले अमर बलिदानी वीर बाबू गेनू मात्र 22 वर्ष की युवावस्था में 12 दिसंबर 1930 को मां भारती के चरणों में समर्पित हो गए।
इस अवसर पर संचालक रजत जैन, मंच जिला संगठन मंत्री दिलीप व्यास, जिला संयोजक अंकुश पालीवाल, मयंक सिंह राजावत, तहसील संयोजक दिलीप चौधरी, तहसील सहसंयोजक किशन पांडे और सतीश बैरागी, गोविंदसिंह सिसोदिया, राजेश चौहान, हेमंत नामदेव, अनिरुद्ध गौर आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे। यह समस्त जानकारी दिलीप चौधरी द्वारा दी गई ।
==================
सुख के सब साथी, दुःख में न कोय
दशपुर रंगमंच ने महान अभिनेता दिलीप कुमार का 101 जन्मदिन मनाया
कार्यक्रम की शुरूआत नन्दकिशोर राठौर ने ‘‘दिल तड़प-तड़प के कह रहा है आ भी जा’’ गीत गाकर की। हिमांशु वर्मा ने ‘‘सुख के सब साथी दुःख में न कोय’’ सुनाकर आधुनिक युग की वास्तविक को दर्शाया। डॉ. महेश शर्मा ने गीत ‘‘गाये जा गीत मिलन के तू अपनी लगन से सजन घर जाना है’’ की सुंदर प्रस्तुति दी। आबिद भाई ने दिलीप कुमार साहब की फिल्म का प्रसिद्ध गीत ‘‘न तू जमी के लिये है न आसमां के लिये’’ सुनाया। लोकेन्द्र पाण्डे ने दिलीप कुमार पर फिल्माया सदाबहार देशभक्ति गीत ‘‘हर करम अपना करेंगे ए वतन तेरे लिये’’ को सुनाकर कार्यक्रम में जोश भर दिया। स्वाति रिछावरा ने गीत ‘‘जुल्मी संग आंख लड़ी’’ तथा सतीश सोनी ने गीत ‘‘मेरे पेरो में घूंघरू बंधा दे तो फिर मेरी चाल देख ले’’ सुनाया। तो रानी राठौर ने गीत ‘‘ आ जा रे परदेशी मैं तो कबसे खड़ी इस पार’’ को सुनाया। राजकुमार ने सुहाना सफर और ये मौसम हंसी की प्रस्तुति दी। अभय मेहता ने ‘‘ये मेरा दिवानापन है या मोहब्बत का सुरूर’’ सुनाया। कार्यक्रम में राजा भैया सोनी व श्याम गुप्ता ने भी गीत प्रस्तुत दी।
कार्यक्रम के दौरान दशपुर रंगमंच के संचालक अभय मेहता की माताजी श्रीमती नवलबाई मेहता का जन्मदिन भी मनाया। साथ ही प्रसिद्ध कॉमेडियन जूनियर महमूद को भी श्रद्धासुमन अर्पित किय। कार्यक्रम का संचालन अभय मेहता ने किया एवं आभार ललिता मेहता ने माना।