
******************************

सीकेएनकेएच फाउंडेशन ऑथर समिति के सदस्य डॉ अरबिंद घरुई जी ने बताया की सीकेएनकेएच फाउंडेशन ऑथर समिति की चेयरपर्सन डॉ सविता मिश्रा जी के आदक्ष्यता में यह सभा का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्तित थे चलो कुछ न्यारा करतें हैं फाउंडेशन के संचालक मंडल अध्यक्ष श्री राघव चन्द्र नाथ जी, फाउंडेशन के ऑथर समिति के सदस्यों तथा अध्यापक डॉ परिमल मंडल, अध्यापक कृत्तिबास दत्ता, अध्यापक उदय मोदक, अध्यापिका डॉ संजुक्ता पाढ़ी, अध्यापिका डॉ प्रतिमा चामलिंग राय, आदि।
सीकेएनकेएच फाउंडेशन ऑथर कमेटी के चेयरमैन डॉ सबिता मिश्रा जी ने बताया की ऑथर समिति अपनी हिंदी और बांग्ला साहित्य समिति का गठन किया जिसमे हिंदी साहित्य समिति के लिए डॉ नम्रता जैन जी को अध्यक्षा चुना गया, डॉ मुक्ता गोयाल जी को वाइस-प्रेसिडेंट तथा बांग्ला साहित्य समिति के लिए डॉ निता मित्रा जी को अध्यक्षा एवं सुश्री पारोमिता जी को सम्पादिका चुना गया।
इस अवसर पर नवनियुक्त पदाधिकारियों को सुभकमनाएं दिए फाउंडेशन के ऑथर समिति की चेयरपर्सन डॉ सविता मिश्रा जी ने , फाउंडेशन के संचालक मंडल अध्यक्ष श्री राघव चन्द्र नाथ जी ने तथा ऑथर कमेटी के सदस्यों ने।