मंदसौर जिलाशामगढ़
नपं अध्यक्ष प्रतिनिधि यादव ने किया सीसी रोड का अवलोकन
*******************
शामगढ़ ।नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि राजू भाई नरेंद्र यादव ने आज ढाबला रोड से रमेश काला के मकान तक बन रहे सीसी रोड का अवलोकन किया आपने स्वयं रोड का जॉच करते हुए सीमेंट गिट्टी चूरी की गुणवत्ता एवं रोड की बेस की लेंथ का निरीक्षण किया
4.5 मीटर चौड़ाई में बन रहे सीसी रोड के निर्माण को देखकर आप संतुष्ट हुए ठेकेदार को जल्द से जल्द इस कार्य को पूर्ण करने के दिशा निर्देश देते हुए कार्य की गुणवत्ता में कोई लापरवाही ना हो इसके निर्देश दिए।