चैथी राज्य स्तरीय कराते प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
मंदसौर। पिछले दिनों मिक्स मार्शल आर्ट एसोसिएशन के संयोजन में एवं जिला कराते एसोसिएशन मंदसौर के तत्वाधान में चैथी राज्य स्तरीय फुल कॉन्टैक्ट कराते प्रतियोगिता का शुभारंभ मंदसौर के मनमोहन वाटिका रिसोर्ट में हुआ। लगातार सफल आयोजन की कडी में 6 व 7 नवंबर 2023 दो दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला खेल अधिकारी खेल और युवा कल्याण विभाग श्री विजेंद्र जी देवड़ा ने किया एवं प्रतियोगिता आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम में पधारे अतिथियों ने मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए सभी कोच मैनेजर, रेफरी एवं ऑफिशल को स्मृति चिन्ह प्रदान कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
सभी अतिथियों ने प्रतियोगिता कार्यक्रम में सहभागीता कर आयोजन को सराहा। कार्यक्रम के अतिथि प्रेस क्लब अध्यक्ष मंदसौर बृजेश जी जोशी , एडीफाई स्कूल के चेयरमेन विजय जी सुराणा, डॉक्टर अजय जी व्यास अजय हॉस्पिटल के संचालक एवं मालवा क्षेत्र के प्रख्यात सर्जन, लायंस क्लब जॉन के चेयरमेन मंदसौर जिले के प्रख्यात सी ए श्री विकास जी भंडारी, वरिष्ठ पत्रकार श्री लोकेश जी पालीवाल, श्री उमेश जी नेक्स, रक्तदान के क्षेत्र में मंदसौर का नाम पूरे देश में रोशन करने वाले मोटिवेशनल स्पीकर डॉक्टर हिमांशु जी यजुर्वेदी, पत्रका श्री सचिन पारिख, मंदसौर जिले के प्रसिद्ध डॉक्टर सौरभ जी पांडे , समाजसेवी मुरैना से पधारी श्रीमती गीता जी कुशवाह, संस्था के व्यवस्था श्री प्रभारी विजय जी कोठारी प्रतियोगिता संयोजक गगन जी कुरील मंचासीन थे
प्रारंभ में अतिथियो का स्वागत सर्व श्री विजय कोठारी, गगन कुरील, सैययद आफताब आलम, असलम खान, सुनील हीवे, अशोक गहलोत, दिनेश चंदवानी, दुर्गेश बेलानी, यशवंतसिह राठौर, कमलेश डोसी, धर्मेन्द्र सिंह रानेरा, घनश्याम पुरोहित शाहीद हुसैन, हितेश सालवी श्रीमती धमेन्द्र कुमारी, बाघेलवाल आदी ने किया। स्वागत उद्बोधन संस्था के व्यवस्था प्रभारी विजय जी कोठारी ने किया संचालन प्रतियोगिता संयोजक श्री गगन कुरील ने किया व आभार संस्था सचिव सैयद आफताब आलम ने माना।