पिपलिया मंडी में मंडी व्यापारी के साथ हुई लूट की घटना

//////////////
पिपलिया मंडी।मंदसौर जिले में आचार संहिता के बावजूद लूट की वारदात बंद होने का नाम नहीं ले रहीं है। आज दोपहर को फिर पिपलिया मंडी में दिनदहाड़े मंडी व्यापारी के साथ लूट की वारदात हुई है। घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में भिड़ एकत्रित हो गई वही सूचना के बाद पुलिस अधिकारी भी पहुंचे ओर आसपास के सीसी टीवी कैमरे खंगाले जा रहे हे।
जानकारी अनुसार शुक्रवार दोपहर मंडी व्यापारी फर्म कमलेश कुमार रूपचंद के मुनीम के साथ लूट की घटना हुई हे, बैंक से केस लेकर जैसे ही मुनीम वीरेंद्र भंडारी बाहर निकाला दो बाइक सवार आरोपी अपाचा गाड़ी पर सवार होकर आए और मुनीम के सिर पर डंडे से वार कर पिस्टल तानी और रूपए से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। इस घटना में मुनीम के सिर में गंभीर चोट आई हैं। लूट की रकम लगभग 38 लाख रूपए बताई जा रही हैं। यह घटना सीसीटीवी केमरे में कैद हो गई हैं वही पुलिस भी इस मामले में जुट गई है।