***********************************
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
आलोट ।जनता के उम्मीदवार के रूप जमीन से जुड़े सरल व्यक्तित्व के धनी भाजपा नेता रमेश मालवीय ने शुक्रवार अपना नामांकन आलोट निर्वाचन अधिकारी सुनील जायसवाल को प्रेषित किया
रमेश मालवीय ने फार्म का एक सेट शुभ मुहूर्त में जमा किया दूसरा सेट 30 तारीख को रैली के रूप में जमा करने की सूचना प्राप्त हो रही है इस दिन भाजपा प्रत्याशी चिंतामण मालवीय भी अपने समर्थकों के साथ नामांकन जमा करेगे
आलोट में स्थानीय उम्मीदवार के रूप में गांव गांव में रमेश मालवीय को प्रभावी समर्थन मिल रहा हे आलोट में स्थानीय वर्चस बाहरी के मुद्दे ने तुल पकड़ लिया हे भाजपा का जमीनी कार्यकर्ता रमेश मालवीय के समर्थन में पूरी ताकत से खड़ा हे जनता एवं कार्यकर्ता के अपार समर्थन के चलते भाजपा प्रत्याशी की सांस फूल रही है और पार्टी शीर्ष नेतृत्व आलोट सीट पर लगातार फीडबैक ले रहा है आलोट सीट भाजपा के हाथ से ना निकल जाए इसके लिए प्रदेश लेवल पर चर्चा चल रही है हो सकता है 30 तारीख बाद आलोट विधानसभा में बदलाव के लिए पार्टी कोई बड़ा निर्णय ले सकती हे
जनता के उम्मीदवार रमेश मालवीय एवं निर्दलीय उम्मीदवार प्रेमचंद गुड्डू ने मुकाबले को रोमांचक बना दिया है
जनता से मिल रही रिपोर्ट के अनुसार आलोट विधानसभा में अबकी बार निर्दलीयों के बीच में मुकाबला दिखाई दे रहा है राष्ट्रीय पार्टियों तीसरे में चौथे नंबर पर पहुंच सकती हे
आलोट विधानसभा में मुकाबला नेता एवं कार्यकर्ताओं के बीच हो रहा है देखना है चुनावी इस रण में किसको सफलता मिलती है इस पर सब की निगाहें।