कांग्रेसी नेता श्यामलाल जोगचंद हो गये बागी,हजारों समर्थको के साथ रैली निकालकर नामांकन पत्र किया दाखिल

मल्हारगढ़। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव मे मल्हारगढ़ से कांग्रेस ने परशुराम सिसोदिया को टिकट दिया। टिकट वितरण के बाद कांग्रेसी नेता श्यामलाल जोगचंद बागी हो गये। श्यामलाल जोगचंद ने सोमवार 23 अक्टुबंर को पिपलिया मंण्डी स्थित अपने कार्यालय से अपने हजारों समर्थको के साथ रैली निकालकर मल्हारगढ़ विधानसभा सबडिविजन मजीस्ट्रेट/निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
श्री जोकचंद की रैली मे शामिल होने आए उनके समर्थकों ने इस बार विधानसभा चुनाव मे अपने वोट से पहले उन्हे अपना समर्थन नोट के रूप मे देना शूरू किया और देखते ही देकते कई समर्थको ने कांग्रेसे बागी निर्दलिय उम्मीदवार श्री जांगचंद के खोते मे कई लोगो ने ऑनलाई ट्राजेक्शन किये जिसके कुठ स्क्रीन शॉट समाने आऐ। लोगों ने श्री जोगचंद द्वारा जारी अपील 1 वोट और 1 नोट देने का समर्थन के रूप मे जन-धन सहयोग का अभियान शुरू हो चुका है। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्यामलाल जोगचंद ने जनता एंव समर्थको से एकत्रीत की गई राशि से सोमवार को अपना नामांकन फार्म भरा गया।