भारत विकास परिषद के नेत्रदान के प्रति जागरूकता का सार्थक परिणाम, शामगढ़ में एक हफ्ते में हुआ दूसरा नेत्रदान
**************
शामगढ़ ।स्वर्गीय लक्ष्मीनारायणजी दुबे की धर्मपत्नी एवं पवन विनय अमित राजेंद्र दुबे की पूज्य माताजी मुन्नी देवी दुबे के स्वर्गवास पश्चात आज दुबे परिवार की सहमति से भारत विकास परिषद शामगढ़ के माध्यम से इस सत्र का 9वा एवं अब तक का 37वा नेत्रदान संपन्न हुआ
भारत विकास परिषद द्वारा नेत्रदान के प्रति जन जागरण अभियान के सुखद परिणाम के समाने आ रहें हे अब नगर एवं क्षेत्र में जागरूकता आने लगी है और धीरे-धीरे शामगढ़ नगर *नेत्रदान नगरी* के रूप में उभर रहा है।
नेत्र उत्सर्जन का सफल कार्य परिषद के नेत्रदान चिकित्सा प्रभारी डॉ अमित धनोतिया नेत्र सहायक ओमेश गहलोत ने किया नेत्र उत्सर्जन के पश्चात प्राइवेट वाहन द्वारा गोमाबाई नेत्रालय नीमच भेजे गए ।
महान कार्य नेत्रदान हेतु परिषद अध्यक्ष महेश मांदलिया ने दुबे परिवार का आभार व्यक्त किया परिषद के विनोद कला मनोज जैन मुकेश दानगढ़ रमेश मेहता विक्रम पुरोहित पूर्व सरपंच सोनू यादव पूर्व पार्षद प्रदीप यादव टिंकू बनोधा मित्रगण एवं परिवारजन उपस्थित रहे।