“काम बोलता है ” की तर्ज पर शामगढ़ नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती कविता नरेंद्र यादव का वार्ड वासियों द्वारा सम्मान…

##################
राजू परिहार की कलम से…✍️
शामगढ़। आज नगर परिषद के नवनियुक्त अध्यक्ष श्रीमती कविता नरेंद्र यादव के द्वारा जब से शामगढ़ नगर परिषद के अध्यक्ष का दायित्व संभाला है जब से लगाकर नगर परिषद नगर में विभिन्न वार्डों में विकास कार्य की गंगा बहा रही है यह बात आम जनता जानती है इसे बताने की जरूरत नहीं है विकास हो रहा है और कहते हैं कि “काम बोलता है “की तर्ज पर शामगढ़ नगर वार्ड क्रमांक 11 व 12 के वार्ड वासियों द्वारा सिनेमा रोड पर कई वर्षों से शराब का ठेका लग रहा था जिसका स्थान परिवर्तन करने के लिए वार्ड वासियों ने नवागत अध्यक्ष श्रीमती यादव द्वारा इस समस्या को वार्ड वासियों की हल किया गया और साथ ही वार्ड में नया रोड डामरीकरण भी करवाया गया जिससे सभी वार्ड वासी प्रसन्न होकर कल दोपहर 11 बजे सिनेमा रोड पर श्रीमती कविता नरेंद्र यादव का स्वागत समारोह रखा गया है सभी गणमान्य नागरिक बंधुओं एवं सभी पत्रकार साथी आमंत्रित हैं।